जमीन विवाद में मर्डर: मृतक के परिजनों ने लाश सड़क पर रखकर किया चक्का जाम, एसआई के तबादले के बाद हुए शांत

जशपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों की मौत के बाद तनाव की स्थिति बन गई। जिसके कारण मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Updated On 2025-10-31 17:36:00 IST

सड़क पर लोगों की भीड़ 

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर नगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को शहर में तनाव की स्थिति बन गई। मृतक चोकरो यादव के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल अस्पताल के सामने लाश रखकर चक्का जाम कर दिया।

परिजनों का आरोप था कि, मृतक के भाई गोवर्धन यादव की नामजद शिकायत दर्ज होने के बाद भी 18 घंटे बीत जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने सड़क पर लाश रखकर विरोध शुरू कर दिया।


पदस्थ एसआई संतोष तिवारी का अन्यत्र स्थानांतरण
मिली जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। जिसमें उनकी बात मानी गई और एसडीओपी ने तत्काल कदम उठाते हुए मौके पर ही पत्थलगांव थाने में पदस्थ एसआई संतोष तिवारी का अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया।


घटनास्थल पर भारी पुलिस बल रही तैनात
वहीं, पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने भी पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर निष्पक्ष जांच और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। बता दें कि, लगभग चार घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। एसडीओपी की समझाइश और आश्वासन के बाद आखिरकार चक्का जाम समाप्त हुआ और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो सकी। मौके पर तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल, विजय सिंह राजपूत, कोमल नेताम तीनों एसडीओपी समेत भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है।



Tags:    

Similar News