जैजैपुर विधायक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज: सहकारी समिति प्रबंधक रहते किसान परिवार से 42 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

जांजगीर जिले के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक बालेश्वर साहू और उनके सहयोगी पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ है।

Updated On 2025-10-03 20:02:00 IST

जांजगीर-चांपा पुलिस थाना

अभिषेक शुक्ला- जांजगीर-चांपा। जिले की राजनीति और सहकारी तंत्र को हिलाकर रख देने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है। जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक बालेश्वर साहू और उनके सहयोगी पर थाना चांपा में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला उस समय का है जब बालेश्वर साहू सेवा सहकारी समिति बम्हनीडीह में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरसवानी निवासी राजकुमार शर्मा ने पुलिस मे शिकायत दी थी, कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच बम्हनीडीह सेवा सहकारी समिति के तत्कालीन प्रबंधक ने उसकी 50 एकड़ जमीन के नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने की सलाह दी। इसके बाद एचडीएफसी बैंक चांपा में खाता खुलवाया। इसी दौरान तत्कालीन शाखा प्रबंधक आरोपी बालेश्वर साहू और उसके साथी गौतम राठौर ने प्रार्थी से ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए और बैंक खाते से 24 लाख रुपए की राशि अपने तथा अपने परिजनों के खातों में ट्रांसफर कर दी।

प्रारंभिक जांच में सही पाई गई शिकायत
यही नहीं, आरोपियों ने राजकुमार शर्मा, उसकी मां जयतिन शर्मा और पत्नी नीता शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर एवं अंगूठा निशान लगाकर कुल 42 लाख 78 हजार रुपए की निकासी कर ली। पुलिस ने बताया कि, राशि की शिकायत पर प्रारंभिक जांच की गई और पुलिस जांच में तथ्य सही पाए जाने के बाद समिति प्रबंधक रह चुके बालेश्वर साहू और उनके साथी विक्रेता गौतम राठौर के खिलाफ धारा 420, 468, 467, 471, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Tags:    

Similar News