35 एकड़ भूमि पर बन रहा जंगल लॉन: पर्यटक सुबह- शाम ले सकेंगे पक्षियों, तितलियों के बीच आनंद
शहर के लालबाग चौक के पास शहरवासियों सहित पर्यटकों की सुविधा के लिए वन विभाग 35 एकड़ जमीन में जंगल लॉन का निर्माण किया जा रहा है।
जंगल लॉन का किया जा रहा निर्माण
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। शहर के लालबाग चौक के पास शहरवासियों सहित पर्यटकों की सुविधा के लिए वन विभाग 35 एकड़ जमीन में जंगल लॉन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें आयलैंड, पैगोड़ा, जिम और योग शेड किया जा रहा है, इसमें ट्रेक का निर्माण हो चुका है। जंगल लॉन में मार्निंग एवं शाम को वॉक में लोग चिड़ियों का उड़ते देखना और चहचहाहट सुनेंगे।
इससे पक्षियों को उड़ता देखकर जीवन में बिना रुके आगे बढ़ते रहने की सीख मिलती है, इनकी चहचहाहट कानों को ही नहीं दिल को भी सुकून देती है, मन को शांत करती है। रोज सुबह जल्दी उठकर अगर आप किसी पार्क या बगीचे में इनके बीच बैठकर उगते सूरज को देखें और इन्हें महसूस करें तो आपका पूरा दिन अच्छा गुजरता है। इससे प्रकृति के करीब ले जाती और सकारात्मक ऊर्जा देती हैं।
शीघ्र ही पूरा होगा निर्माण
बस्तर जिले के वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि जंगल लॉन बनने से जहां सैर करने वालों को सुविधा मिलेगी, जिसके निर्माण पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यह पिकनिक स्पॉट के रुप में जाना जा सकेगा। इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।