जेल में बदमाशों की मनमानी: बेधड़क फोटो- वीडियो शूट कर रहे हिस्ट्रीशीटर

सेंट्रल जेल रायपुर के बैरक नंबर 15 का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जहां एक हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ वीडियो सेल्फी लेते नजर आ रहा।

Updated On 2025-10-17 12:22:00 IST

हिस्ट्रीशीटर राजा बैजड़ 

रायपुर। सेंट्रल जेल रायपुर के बैरक नंबर 15 का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में हिस्ट्रीशीटर बदमाश जिसके खिलाफ हत्या जैसा गंभीर अपराध दर्ज है, उसका अपने साथियों के साथ वीडियो सेल्फी के साथ बैरक के अंदर एक्सरसाइज करने का वीडियो है। इसके अलावा जेल के अन्य जगहों से फोटो, वीडियो शूट कर वायरल किया गया है। सोशल मीडिया में जो फोटो, वीडियो वायरल हो रहा है, वह राजा बैझड़ उर्फ रशीद खान का है।

वह वर्तमान में एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में जेल में बंद है। फोटो, वीडियो 13 से 15 अक्टूबर के बीच का बताया जा रहा है। फोटो, वीडियो राजा बैझड़ द्वारा वायरल कराने की बात कही जा रही है। इस संबंध में जेल प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अफसरों ने जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधितों से जवाब तलब किया जा रहा है। पूर्व में मोबाइल, नशे के पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने को लेकर रायपुर सेंट्रल जेल विवादों में रहा है।

मिलीभगत से संभव हो रहा
जेल के अंदर मोबाइल, किसी तरह से मादक पदार्थ के साथ गैर जरूरी सामान लाने ले जाने पर रोक है। लंबे अरसे से जेल में बंद बंदी जेल प्रहरियों से साठ-गांठ कर अपनी जरूरत का सामान मंगा लेते हैं। इसके एवज में बंदी निचले स्तर के जेल कर्मियों को कमीशन देते हैं। साथ ही पेशी के लिए कोर्ट ले जाए जाने पर बंदी चोरी छिपे अपनी जरूरत का प्रतिबंधित सामान जेल ले जाते हैं।


गैंगस्टर अमन साव का फोटोशूट
तेलीबांधा पीआरए ग्रुप शूटआउट कांड में झारखंड से गिरफ्तार गैंगस्टर अमन साव जिसको झारखंड पुलिस ने एनकाउंट में ढेर कर दिया था, उसका भी सोशल मीडिया में जमकर फोटोशूट वायरल हुआ था। एनकाउंटर में ढेर होने के बाद साथियों ने अमन का रायपुर सेंट्रल जेल में फोटो शूट को सोशल मीडिया में पोस्ट कर हीरो के रूप में प्रचारित किया था।

Tags:    

Similar News