दो अंडे लेकर थाने पहुंचा युवक: बोला- इनमें से एक नकली, सफ़ेद पुट्टी चढ़ाकर बेचा गया, जांच की रखी मांग

बलरामपुर जिले में एक युवक ने थाने में नकली अंडे की शिकायत कर जांच की मांग की है। युवक ने दावा किया है कि, उसने दो अंडे ख़रीदे थे जिसमें से एक नकली है।

Updated On 2025-11-23 16:13:00 IST

दो अंडे लेकर थाने पहुंचा युवक

कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की राजपुर पुलिस को एक अजीबो- गरीब शिकायत मिली है। यहां पर एक युवक दो अंडो को लेकर थाने पहुंच गया। जहां पर जहां पर उसने बताया कि, इसमें से एक अंडा नकली है जिस पर सफ़ेद पुट्टी चढ़ा हुआ है। मैंने जब अंडा ख़रीदा तो मुझे संदेह हुआ इसलिए मामले की शिकायत करने थाने आया हूं।

दरअसल, यह पूरा मामला राजपुर नगर पंचायत क्षेत्र का है। यहां के रेस्ट हाउस के पास एक अंडे के ठेले से युवक ने अंडा खरीदा था। इसके बाद दो अंडों में से एक अंडा उसे डुप्लीकेट लगा तो वह इसकी शिकायत करने के लिए थाने पहुंच गया। पुलिस को आवेदन देकर युवक ने इस मामले में जांच की मांग की है। जिसके बाद अब पुलिस भी जांच में जुट गई है। पुलिस भी ऐसे अजीबो- गरीब शिकायत मिलने के बाद दंग है कि, मार्केट में नकली अंडा कैसे आया।

जानिए नकली अंडे की पहचान कैसे करें
नकली अंडे की पहचान छिलके से की जा सकती है। असली अंडा खुरदुरा और नकली चिकना होता है। असली अंडे पानी में डूब जाते हैं जबकि नकली अंडा पानी में तैरता है। वहीं असली अंडे को हिलाने पर कोई आवाज़ नहीं आती जबकि नकली या ख़राब अंडे को हिलाने पर आवाज़ करती है। साथ ही नकली में केमिकल के मिलावट की गंध आती है।

Tags:    

Similar News