बीजापुर मुठभेड़: बढ़ी मारे गए नक्सलियों की संख्या, 18 शव बरामद, शहीद जवानों को दी गई अंतिम सलामी

बीजापुर जिले में हुए मुठभेड़ में अब तक 18 नक्सली मारे गए हैं। वहीं DRG के तीन शहीद जवानों को अंतिम सलामी दी गई।

Updated On 2025-12-04 12:03:00 IST

शहीद DRG जवानों की दी गई अंतिम सलामी

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार हो हुए मुठभेड़ में अब तक 18 माओवादी ढेर हुए हैं। वहीं इस दौरान DRG के तीन जवान भी शहीद हो गए जिन्हें आज अंतिम सलामी दी गई। बीजापुर- गंगालूर मार्ग पर स्थित पुलिस लाइन शहीद वाटिका परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुठभेड़ में अब तक 18 नक्सली मारे गए हैं जिनके शव भी बरामद हो गया है।

बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में अब तक 18 माओवादी ढेर हुए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं मुठभेड़ में बीजापुर DRG के 3 जवान शहीद हो गए हैं। DRG के 2 घायल जवान खतरे से बाहर है। मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शव के साथ ही 303 के साथ SLR राइफलें बारमद हुआ है।

DRG के तीन जवान शहीद
मुठभेड़ में DRG के तीन जवान प्रधान आरक्षक मोनू वड़दी आरक्षक दुकारु गोंदे और जवान रमेश सोड़ी शहीद हुए हैं। वहीं जवान सोमदेव यादव घायल हैं। यह मुठभेड़ DRG, STF, कोबरा और CRPF जवानों के साथ हुई। एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि, इलाके में सर्चिंग अभी भी जारी है। अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भेजी गई हैं। फोर्स की बल संख्या पर्याप्त है तथा क्षेत्र को कॉर्डन कर सर्चिंग जारी है। ऑपरेशन पूर्ण होने के उपरांत विस्तृत जानकारी उपयुक्त समय पर साझा की जाएगी।

आतंक का पर्याय रहा कमांडर मंगू मोडियम भी मारा गया
मुठभेड़ में नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी में आतंक का पर्याय रहा नक्सली कमांडर वेल्ला मोडियम उर्फ़ मंगू मोडियम भी मारा गया है। इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर वेल्ला समेत 15 नक्सली मारे गए हैं। पेद्दाकोरमा में एक नाबालिग, एक छात्र और एक ग्रामीण की हत्या का मुख्य मास्टरमाइंड था वेल्ला। संगठन में वेल्ला नक्सलियों का इंटेलीजेंस विंग का कमांडर था, साथ ही CYPCM और IC कंपनी नम्बर 02 का कमांडर भी था।


नक्सलियों के शव बरामद
मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर इलाके में चल रही है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा है। जवानों ने नक्सलियों के घेरे को तोड़ा। अब तक कुल 15 माओवादी कैडरों के शव बरामद हुआ है l साथ ही SLR राइफलें, INSAS राइफलें और 303 राइफलें भी बरामद की गई है।

शहीद जवानों के नाम

1.शहीद प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, DRG बीजापुर

2.शहीद आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर

3. शहीद जवान रमेश सोड़ी, DRG बीजापुर




Tags:    

Similar News