नशा तस्करों ने एम्बुलेंस को बनाया तस्करी का जरिया: नागपुर लेकर जा रहे 2 करोड़ 60 लाख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी पकड़ाए

महासमुंद में एंबुलेंस से 2 करोड़ 60 लाख रुपए की कीमत का 520 किलो गांजा जब्त किया है। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दिया है।

Updated On 2026-01-07 15:49:00 IST

एम्बुलेंस से 520 किलो गांजा जब्त 

महासमुंद। नशा तस्करों ने तस्करी के लिए एम्बुलेंस को अपना बढ़िया जरिया बना लिया है। जी हां... हम ऐसा इसलिए कह हैं, क्योंकि, एक बार फिर पुलिस ने महासमुंद में एंबुलेंस से 2 करोड़ 60 लाख रुपए की कीमत का 520 किलो गांजा जब्त किया है। इस मामले में 3 आरोपियों को तीन किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि, कुछ लोग एम्बुलेंस में गांजा भरकर भवानीपटना से नागपुर, महाराष्ट्र लेकर जा रहे हैं। जिसे पुलिस ने टेमरी चेक पोस्ट पर पकड़ा लिया। पकड़े गए तीनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। 


महतारी एक्सप्रेस वाहन से 16 पेटी अवैध शराब हुई थी जब्त
उल्लेखनीय है कि, राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते हुए महतारी एक्सप्रेस वाहन से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की थी। पुलिस ने ग्राम पैरीटोला में नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के रूप में इस्तेमाल हो रहे बोलेरो वाहन से 16 पेटी अवैध महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब (138.240 लीटर) जब्त की थी।

Tags:    

Similar News

बालोद में आयोजित होगा प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी: 9 से 13 जनवरी तक ग्राम दुधली में भाग लेंगे देश- विदेश के 15 हजार रेंजर

इंदौर हादसे के बाद अलर्ट मोड पर जनप्रतिनिधि: MLA किरण देव ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण, बोले- शहरवासियों को मिले साफ पानी