जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक: जनहित योजनाओं की समीक्षा, पारदर्शिता- जनभागीदारी और विकास पर फोकस
सुकमा जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में सीईओ बोले - जिले के समग्र विकास के लिए हम सब मिलकर करेंगे कार्य।
जिला पंचायत की सामान्य सभा में जनहित योजनाओं की समीक्षा
लीलाधर राठी- सुकमा। जिला पंचायत सुकमा की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक बुधवार को जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्सक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मंगम्मा सोयम ने की। बैठक में जिले के समग्र विकास, जनकल्याण योजनाओं की प्रगति एवं जनहित से जुड़े मुद्दों के त्वरित निराकरण पर गहन चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सदस्यों सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
विभागों की प्रगति की समीक्षा- जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी सदन में प्रस्तुत की गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान एएनसी रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान भारत योजना, मलेरिया मुक्त भारत अभियान और एंबुलेंस सेवाओं की उपलब्धता जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप में मिले, इस दिशा में विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग से प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया और सीट उपलब्धता पर जानकारी ली गई, ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रह जाए।
पंचायतों में पारदर्शिता और नवाचार- हर पंचायत में क्यूआर कोड
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि अब प्रत्येक पंचायत में विकास कार्यों की जानकारी हेतु क्यूआर कोड प्रणाली लागू की गई है। इससे आम नागरिक सीधे पंचायत स्तर पर हो रहे कार्यों की पारदर्शी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आजीविकावर्धन और हितग्राहीमूलक योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु कृषि आधारित विकास कार्यों को भी विशेष महत्व दिया जा रहा है।
बस्तर ओलंपिक में चार गुना वृद्धि- जनभागीदारी पर जोर
श्री ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष बस्तर ओलंपिक में पिछले वर्ष की तुलना में चार गुना अधिक पंजीयन हुआ है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक प्रतिभागियों को इसमें भाग लेने हेतु प्रेरित करें, ताकि जिले की खेल प्रतिभाओं को पहचान मिले।
विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और स्वीकृति
बैठक में सौर सुजला योजना, जल जीवन मिशन के सोलर अधोसंरचना निर्माण, मत्स्य सम्पदा योजना, कृषि विभाग, श्रम विभाग, उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं पर चर्चा के दौरान आंगनबाड़ियों की स्थिति, पोषण स्तर और सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
पीएम ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा और स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए, प्रत्येक घर तक जल कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला सीईओ ने बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
प्रशासन की प्रतिबद्धता- बेहतर सुकमा के निर्माण की दिशा में
बैठक के समापन पर जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि मैं आप सभी जनप्रतिनिधियों को विश्वास दिलाता हूँ कि आपके द्वारा उठाए गए सभी जनहितैषी मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से हम एक बेहतर और विकसित सुकमा का निर्माण करेंगे।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष महेश कुंजाम, सर्व डिप्टी कलेक्टर शबाब खान, मधु तेता, सुमीत ध्रुव, निधि प्रधान, सर्व जिला पंचायत सदस्यगण एवं समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।