चाइनीज मांझे का कहर: रायपुर में छात्र का गाल कटा, दुर्ग में एक और जख्मी

देश के साथ प्रदेश में भी चाइनीस मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पतंगबाजी के दौरान रायपुर के छात्र के गाल कट गए, वहीं भिलाई में ठेका मजदूर घायल हो गया।

Updated On 2026-01-16 09:45:00 IST

File Photo 

रायपुर। देश के साथ प्रदेश में भी चाइनीस मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पतंगबाजी के दौरान रायपुर के छात्र के गाल कट गए, वहीं भिलाई में ठेका मजदूर घायल हो गया। पहली घटना रायपुर के पंडरी एक्सप्रेस वे पर हुई। इस हादसे में छात्र संकल्प द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों गाल में मांझे से कट लगे हैं। वह अपनी बड़ी बहन को स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी चलती गाड़ी में चाइनीस मांझा उसके चेहरे में फंस गया। इससे छात्र के गाल को 34 टांके लगाने पड़े। हादसे में छात्र कट गए। वह लहूलुहान हो गया। छात्र के बहन के हाथ भी मांझे से कट गए।

डॉक्टरों ने बताया कि, चाइनीस मांझे से लगे घाव के निशान स्थायी रह सकते हैं, इसलिए प्लास्टिक सर्जरी की सलाह दी गई। इससे पहले रविवार की शाम राजधानी रायपुर में ही करीब 5 बजे पतंग के चाइनीस मांझे से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। लाखेनगर इलाके की इस घटना में महिला पैदल मंदिर जा रही थी, तभी उड़ता हुआ मांझा उनके चेहरे में फंस गया। उसने मांझा हटाने की, कोशिश में होंठ और अंगूठे पर गहरे कट लग गए। इन हादसों से सवाल खड़ा हो रहा है कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीस मांझा बिना रोकटोक के कैसे बाजार में बिक रहा है। इधर छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल और रायपुर नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से घूम-घूमकर चाइनीज मांझा की जब्ती का अभियान चला रही है, वहीं दूसरी चाइनीस मांझा से होने वाले हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

भिलाई में ठेका श्रमिक के गले में फंसा मांझा
भिलाई में मकर संक्राति के दिन कुछ युवक चाइनीस मांझे से पतंग उड़ा रहे थे। साइकिल से घर लौटते समय पतंग का मांझा सीधे श्रमिक के गले में उलझ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों के मुताबिक घायल की पहचान चांदनी चौक कोहका निवासी असलम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि असलम भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक है। घटना के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

गुहार लगाने पहुंचा छात्र
पंडरी एक्सप्रेस वे चाइनीज मंजे से घायल छात्र संकल्प द्विवेदी इस घटना के बाद नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। उसने कहा कि जो घटना मेरे साथ घटी है, वो किसी भी परिवार के साथ ना हो, इस के लिए आप के पास आया हूं, आप से उम्मीद है कि हमारी मदद करेंगे। नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने अपनी गहरी संवेदना प्रगट करते हुए कहा कि वे छात्र संकल्प द्विवेदी की हरसंभव मदद करेंगे, ताकि इस घटना की पुनरावृत्ति राजधानी के किसी भी परिवार के सदस्यों के साथ ना हो। नेता प्रतिपक्ष ने निगम आयुक्त और जिला कलेक्टर से मांग की है, चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम नागरिकों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Tags:    

Similar News

मध्यान्ह भोजन पकाने वाले रसोइया धरने पर: 18 दिन से खुले आसमां के नीचे रसोई, राशन-पानी खत्म

मामूली एक्सीडेंट में चाकूबाजी: गुस्से में कार चालक ने युवक पर गाड़ी चढ़ाई, एक की मौत