मामूली एक्सीडेंट में चाकूबाजी: गुस्से में कार चालक ने युवक पर गाड़ी चढ़ाई, एक की मौत

अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री के पास बुधवार देर रात मामूली एक्सीडेंट के बाद विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया।

Updated On 2026-01-16 10:45:00 IST

File Photo 

रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री के पास बुधवार देर रात मामूली एक्सीडेंट के बाद विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के युवक ने चाकू से हमला करने विवाद तथा करने वाले लड़कों पर कार चढ़ा दी। कार चढ़ाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है। केंद्री में आयोजित मड़ई मेला देखकर लौट रहे कैलाश तिवारी की कार से कुचलने से मौत हुई है।

पुलिस के अनुसार, अभनपुर निवासी हेमंत साहू, कैलाश तिवारी तथा अजय गोंड मड़ई मेला देख कर लौट रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में स्कूटी का तेल खतम हो गया। इसके कारण वे अपनी दोपहिया में पेट्रोल डलवाने रांग साइड स्कूटी को धक्का मारते ले जा रहे थे। इस दौरान रायपुर से कार में सवार होकर मेला से लौट रहे दिलेश मंडावी, चंदन यादव तथा नीलेश सेन अभनपुर के पास ढाबा में खाना लेने जा रहे थे। उसी दौरान कार, स्कूटी से टकरा गई और उनके बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ।

सुबह रोड किनारे मृत मिला युवक
कार चालकों द्वारा ठोकर मारने के बाद कैलाश के एक साथी ने पास के पेट्रोल पंप में डॉयल-112 को फोन किया। डॉयल-112 की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची डॉयल 112 की टीम को मौके पर गंभीर रूप से घायल कैलाश नहीं मिला। दोपहिया सवार अन्य घायलों को डॉयल-112 की टीम ने उपचार कराने अभनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह रोड किनारे कैलाश मृत हालत में मिला। घटना स्थल की फोरेंसिंक जांच कराने के बाद पुलिस सार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

विवाद के बीच बदमाशों ने चाकू से किया हमला
एक्सीडेंट की घटना के बाद कैलाश, हेमंत के कार सवार एक अन्य युवक अजय गोंड के साथ विवाद हुआ। इसी दौरान एक बदमाश ने चाकू निकालकर दिलेश, नीलेश तथा चंदन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में घायल दिलेश पास खड़े अपने दोस्त चंद्रशेखर साहू, दुर्गेश साहू और मनीष साहू को लेने गया। इस दौरान दिलेश तथा उसके साथी ने कार में जाते समय कैलाश को कार से जोरदार ठोकर मार दी।

घटना में शामिल ज्यादातर पेशे से ड्राइवर
मड़ई मेला के दौरान जिन लोगों के बीच विवाद के बाद चाकूबाजी तथा कार से कुचलने की घटना हुई है, उनमें दिलेश, दुर्गेश, नीलेश, मनीष रायपुर स्थित टिकरापारा के सुभाष नगर के रहने वाले हैं। दो अन्य रिंकू तथा चंद्रशेखर केंद्री के रहने वाले हैं।रिंकू तथा चंद्रशेखर के कहने पर रायपुर के युवक मड़ई मेला देखने के लिए गए थे, सभी पेशे से ड्राइवर हैं। मृतक तथा दो अन्य अभनपुर के रहने वाले हैं। इसमें अजय गोंड फरार बताया जा रहा है। पुलिस अजय की पतासाजी कर रही है। मृतक फेब्रिकेशन का काम करता था। मृतक का साथी हेमंत भी पेशे से ड्राइवर है।

Tags:    

Similar News

मध्यान्ह भोजन पकाने वाले रसोइया धरने पर: 18 दिन से खुले आसमां के नीचे रसोई, राशन-पानी खत्म