रायपुर में India vs New zealand मैच: स्टूडेंट टिकट बिक्री आज से शुरू, आधे घंटे में 12 हजार टिकट बिकीं

23 जनवरी के भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के लिए रायपुर में टिकटों की बिक्री जोर पकड़ रही है। स्टूडेंट टिकट आज से शुरू, इनडोर स्टेडियम में सुबह से लगी भीड़।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-16 10:39:00 IST

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच को लेकर फैंस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार शाम शुरू हुई पहले चरण की टिकट बिक्री में ऑनलाइन करीब 12 हजार टिकट महज आधे घंटे में बिक गईं। वहीं स्टूडेंट टिकट की बिक्री आज सुबह 10 बजे से शुरू होते ही इनडोर स्टेडियम में लंबी कतारें लग गईं।

स्टूडेंट्स के लिए इस बार विशेष व्यवस्थाएं

  • स्टूडेंट टिकट की कीमत 800 रुपये तय की गई है
  • प्रत्येक स्टूडेंट को केवल एक टिकट ही मिलेगी
  • टिकट प्राप्त करने के लिए छात्रों को आवश्यक दस्तावेज़ साथ लाने की अपील की गई है
  • सुबह से ही इंडोर स्टेडियम में छात्रों की लंबी लाइनें दिखाई दीं

ऑनलाइन टिकट की तेज बिक्री, फिजिकल काउंटर भी तैयार
पहले चरण में ऑनलाइन टिकट बिक्री ने रिकॉर्ड बनाया सिर्फ 30 मिनट में 12 हजार टिकट बिक गईं। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले लोगों को फिजिकल टिकट प्राप्त करने के लिए इनडोर स्टेडियम में अलग काउंटर बनाया गया है वहीं ऑनलाइन मोड से एक व्यक्ति 4 टिकट खरीद सकेगा।

टिकट रेट्स: 2000 से 25,000 तक

  • टिकट दरों में इस बार कई कैटेगरी रखी गई हैं-
  • अपर सिटिंग: 2000 रुपये
  • लोअर सिटिंग: 2500, 3000 और 3500 रुपये
  • कॉर्पोरेट बॉक्स: 25000 रुपये

इन कीमतों के बावजूद दर्शकों में उत्साह कम नहीं दिखा और टिकट काउंटर के बाहर सुबह से ही भीड़ लगी रही।

Tags:    

Similar News

मध्यान्ह भोजन पकाने वाले रसोइया धरने पर: 18 दिन से खुले आसमां के नीचे रसोई, राशन-पानी खत्म

मामूली एक्सीडेंट में चाकूबाजी: गुस्से में कार चालक ने युवक पर गाड़ी चढ़ाई, एक की मौत