एंबुलेंस में प्रसव: प्रसूता और नवजात की हो गई मौत, उपचार नहीं करने का आरोप

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एंबुलेंस में प्रसव के दौरान नवजात व प्रसूता की मौत हो गई।

Updated On 2025-12-10 10:13:00 IST

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एंबुलेंस में प्रसव के दौरान नवजात व प्रसूता की मौत हो गई। महिला को सूरजपुर जिला अस्पताल से रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया जबकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने प्रसूता को भी मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतका के परिजन ने चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और अस्पताल से नदारद रहने के आरोप लगाए है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पीएम उपरान्त परिजन के सुपुर्द कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन महिला की स्थिति पहले से गंभीर होने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि, सूरजपुर जिले के ग्राम लाछा निवासी 37 वर्षीया कविता पति आदित्य सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने सूरजपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। पति का आरोप है कि जिला चिकित्सालय में रात के समय चिकित्सक मौजूद नहीं थे और कुछ नर्सिंग स्टाफ के द्वारा उसे बोतल चढाने के बाद भोर के 4 बजे रेफर कर दिया गया। मरीज को रेफर करने के बाद परिजन प्रसूता को लेकर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने के साथ ही महिला का प्रसव हो गया। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया जो मृत था। इधर परिजन प्रसूता को लेकर सुबह 6.50 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रसूता को भी मृत घोषित कर दिया।

जांच होगी
सीएमएचओ डॉ. कपिल देव पैकरा ने बताया कि, प्रसूता पीएचसी से रेफर होकर जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। महिला के शरीर में सूजन था, बीपी अधिक था और खून की कमी थी। उसकी हालत गंभीर थी इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया था। रात को अस्पताल में डॉक्टर मौजूद थी और उन्होंने जांच के बाद रेफर किया है। जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।

Tags:    

Similar News