छत्तीसगढ़ देखेगा भारतीय वायुसेना की शौर्यगाथा: 5 नवंबर को नवा रायपुर में होगा एरोबैटिक शो

छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम दिखाएगी रोमांचक करतब। 5 नवम्बर को नवा रायपुर का आसमान देशभक्ति, गौरव और गर्व के रंगों से भर उठेगा।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-10-22 17:28:00 IST

भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर नवा रायपुर का आसमान गर्व और रोमांच से भर उठेगा। 5 नवम्बर को भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने शानदार हवाई करतबों से रजत जयंती समारोह में नई ऊँचाइयाँ जोड़ेगी। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की प्रगति, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनने जा रहा है।

भारतीय वायुसेना का रोमांचक प्रदर्शन
सूर्यकिरण टीम अपने विमानों से ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी प्रसिद्ध फॉर्मेशन्स दिखाएगी। यह नजारा नवा रायपुर के आसमान को देशभक्ति, तकनीकी निपुणता और साहस के रंगों से भर देगा। राज्य शासन और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से आयोजन की तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में हैं।

युवाओं के लिए प्रेरणा का मंच
यह शो केवल एक हवाई प्रदर्शन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। अनुशासन, तकनीक और टीमवर्क की मिसाल पेश करती सूर्यकिरण टीम दिखाएगी कि सामूहिक समर्पण से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।

जनसहभागिता से सजेगा रजत जयंती का आकाश
रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवार इस एरोबैटिक शो को देखने पहुँचेंगे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की जनता की सहभागिता और राष्ट्रीय गर्व का जीवंत उदाहरण बनेगा।

सूर्यकिरण टीम की गौरवशाली यात्रा
1996 में गठित सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम भारतीय वायुसेना की सटीकता और तकनीकी दक्षता का प्रतीक है। यह एशिया की एकमात्र नौ-विमान वाली एरोबैटिक डिस्प्ले टीम है। इनके विमानों की उड़ानें इतनी सटीक होती हैं कि कभी-कभी पंखों के बीच की दूरी पाँच मीटर से भी कम रह जाती है, यही भारत की तकनीकी उत्कृष्टता का प्रमाण है।


स्वदेशी तकनीक से आत्मनिर्भर भारत की उड़ान
सूर्यकिरण टीम ने शुरुआत HJT-16 Kiran Mk-II से की थी और वर्ष 2015 में स्वदेशी तकनीक से निर्मित HAL Hawk Mk-132 Advanced Jet Trainer से नई उड़ान भरी। यह टीम भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा के लिए प्रेरित करती है।

700 से अधिक शानदार प्रदर्शन
अब तक सूर्यकिरण टीम ने भारत और विदेशों में 700 से अधिक प्रदर्शन किए हैं — जिनमें श्रीलंका, यूएई, सिंगापुर, ब्रिटेन और थाईलैंड शामिल हैं। सिंगापुर एयर शो, दुबई एयर शो और रॉयल थाई एयर फोर्स की वर्षगांठ जैसे मंचों पर इस टीम ने भारत का गौरव बढ़ाया है।

खेल और संस्कृति का संगम
वर्ष 2023 में सूर्यकिरण टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट विश्वकप के दौरान शानदार प्रदर्शन कर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर इस आयोजन ने खेल और राष्ट्रीय गौरव को एक साथ जोड़ा था।

राज्य के विकास, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव की उड़ान का प्रतीक बनेगा यह शो - सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि, यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गौरव का अवसर है कि भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम हमारे रजत जयंती समारोह का हिस्सा बनेगी। यह शो राज्य के विकास, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव की उड़ान का प्रतीक बनेगा। मैं प्रदेशवासियों से आह्वान करता हूँ कि वे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और हमारे वीर वायुसैनिकों के कौशल को सलाम करें।

5 नवम्बर: गर्व, रोमांच और देशभक्ति का दिन
छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर नवा रायपुर का आसमान भारतीय शौर्य, तकनीकी दक्षता और राष्ट्रीय भावना से जगमगाएगा। ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक शो’ न केवल एक रोमांचक प्रदर्शन होगा, बल्कि यह भारत के आत्मविश्वास, अनुशासन और गौरव की उड़ान का प्रतीक बनेगा।

Tags:    

Similar News