जीएसटी रियायतों को लेकर बाजारों में जा रहे भाजपाई: नवापारा-राजिम में की व्यापारियों से चर्चा, गिनाए फायदे

जीएसटी में केंद्र सरकार द्वारा दी गई रियायतों पर भाजपाइयों ने बाजारों में भ्रमण कर चर्चा की।

Updated On 2025-09-26 19:13:00 IST

भाजपाइयों दुकानों के बाहर GST रियायतों का स्टिकर लगाते हुए

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। मोदी सरकार द्वारा देशवासियों को जीएसटी पर दी गई रियायत 22 सितंबर से शुरू हो गई है। देशभर में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता दुकानों में जाकर दुकानदार व ग्राहकों से, इस राहत से लोगों को वस्तुओं की कीमतों में मिल रही राहत का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। इसी कड़ी में युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने 26 सितंबर शुक्रवार को शहर के विभिन्न दुकानों में पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से चर्चा की। इस दौरान किशोर को उम्मीद से कही अधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

किशोर से चर्चा के दौरान लोगों ने जीएसटी में छूट से सामानों में खरीदी से हो रही बचत का खुलासा करते हुए इसे पीएम का उन लोगों को दीवाली पूर्व गिफ्ट बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि, मोदी जी देशहित में जब भी कोई फैसला लेते हैं तो सत्ता के लिए बेचैन विपक्षी पार्टी खासकर कांग्रेस के लोग, जनता को बरगलाने में लग जाते हैं, जिससे वे मोदी जी को उनकी नजर में नायक की जगह विलेन साबित कर सकें।

कांग्रेसियों की बुद्धि पर तरस आती है : कशोर
अब वे लोग कह रहे हैं कि, राहुल गांधी ने 8 साल पहले ही कह दिया था कि अंत में मोदी जी जीएसटी के 4 स्लैब को 2 स्लैग करेंगे और आज वही हुआ। ऐसे लोगों की बुद्धि पर हंसी और तरस आती है। ये वो लोग हैं जिन्होंने अपने समय में बच्चों के चॉकलेट तक में 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दी थी, उस वक्त राहुल गांधी क्यों चुप रहे? उन्हें बच्चों और देशवासियों का हित दिखाई नहीं दिया ?

राहुल गांधी और उनकी बातों को देश की जनता ही गंभीरता से नहीं लेती, क्योंकि गंभीरता से लेती तो राहुल गांधी कब के प्रधानमंत्री बन जाते। ऐसे आदमी की बात को मोदी जी तो क्या भाजपा का एक नया नवेला कार्यकर्ता भी गंभीरता से नही ले रहा। 


अब देश की अर्थव्यवस्था मजबूत
उन्होंने कहा कि, जिस समय मोदी जी सत्ता में आये, उस समय कांग्रेस के नेतृत्व में 10 साल तक चली मनमोहन सरकार के गलत नीतियों के कारण देश की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल थी। ऐसे में मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जीएसटी के 4 स्लैब किए। लगभग 8 साल बाद जब देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो गई, तो उन्होंने उसमें स्वविवेक से रियायत दी।

जबकि इन 8 वर्षों में 3 साल तक भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना महामारी की शनि छाया रही। दूसरा पिछले कुछ सालों से विभिन्न देशों के मध्य युद्ध चल रहे हैं। तीसरा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दबंगई पूर्वक भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ से भारतीय व्यापारियों और जनता को अछूता बनाए रखने के लिए उन्होंने जीएसटी के 2 स्लैब किए।

देशवासी रियायतों से काफी खुश : किशोर
किशोर ने कहा कि, जीएसटी में मोदी सरकार द्वारा दी गई रियायत के चलते देशवासी काफी खुश हैं और उनकी काफी बचत हो रही है। इस कड़ी में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के नेता और उनके कार्यकर्ता भी शामिल हैं, लेकिन इसके लिए मोदी जी को धन्यवाद देने के बजाय वे हमेशा की तरह इस बार भी अपनी ओछी राजनीति कर रहे हैं।

किशोर ने कहा कि वैसे भी मोदी जी को न तो कांग्रेस और न ही अन्य विपक्षी दलों के नेता व उनसे जुड़े लोगों को खुश करना है, मोदी जी केवल भारतीय जनता का भला देखते हैं और अगर इसमें भी विपक्ष अपनी ओछी राजनीति जारी रखता है तो इसमें उनका ही घाटा है क्योंकि जनता, मोदी जी के जनहितैषी काम और विपक्ष के नकारात्मक चरित्र को बराबर देख रही है।

Tags:    

Similar News