राइस मिल पहुंची प्रशासन की टीम: मिलिंग के लिए उठाया गया 3 हजार क्विंटल धान गायब मिला, कर दिया सील
बिलासपुर में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए मूल्य का धान जब्त किया और अनियमितता पाए जाने पर राइस मिल को सील किया।
जांच करती हुई प्रशासन की टीम
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कस्टम मिलिंग व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए करोड़ों के धान को जब्त कर लिया है। जांच के दौरान एक राइस मिल में भारी अनियमितता पाए जाने पर मिल को सील कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में धान के रिसायकलिंग की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है और कार्रवाई लगातार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, संबंधित राइस मिल संचालक ने कस्टम मिलिंग के तहत 27 हजार क्विंटल धान का उठाव दर्शाया था, लेकिन जब प्रशासनिक टीम ने भौतिक सत्यापन किया तो मौके पर केवल 24 हजार क्विंटल धान ही मौजूद पाया गया। शेष धान के गायब होने से सरकारी रिकॉर्ड और वास्तविक स्थिति में बड़ा अंतर सामने आया, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए मिल को सील कर दिया गया।
प्रशासन की जांच जारी
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटा, तखतपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने दबिश दी। जांच के दौरान दस्तावेजों की गहन पड़ताल की जा रही है और धान के परिवहन, भंडारण और मिलिंग से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।