विधायक रिकेश सेन की एक और बड़ी पहल: एक्स-रे ही नहीं अब 1 रुपये में डायलिसिस सेवा की भी घोषणा, 15 फरवरी से प्रतिदिन 5 मरीजों को लाभ
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने 15 फरवरी से मात्र 1 रुपये में डायलिसिस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। पहले से जारी 1 रुपये एक्स-रे सेवा को भी जनता का भरपूर लाभ मिल रहा है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन
भिलाई नगर। मकर संक्रांति के अवसर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने क्षेत्रवासियों के लिए एक और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी, महाशिवरात्रि के दिन से जरूरतमंद मरीज सिर्फ 1 रुपये में डायलिसिस का लाभ ले सकेंगे। यह सुविधा उन निर्धन और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत है, जिनके लिए डायलिसिस का खर्च संभालना मुश्किल होता है।
प्रति दिन अधिकतम 5 मरीजों को मिलेगा लाभ
शुरुआती चरण में विधायक कार्यालय जीरो रोड, शांति नगर से प्रतिदिन अधिकतम 5 मरीजों को डायलिसिस के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। निजी अस्पताल के साथ अनुबंध के आधार पर हर दिन 5 मरीजों को यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
डायलिसिस क्यों है महंगी प्रक्रिया? विधायक ने बताई वजह
विधायक सेन ने कहा कि, किडनी जब शरीर से विषाक्त पदार्थ, तरल और अपशिष्ट नहीं निकाल पाती, तब स्थिति खतरनाक हो जाती है और डायलिसिस जीवनरक्षक उपाय बन जाता है। निजी अस्पतालों में प्रति सत्र 3000-4000 रुपये का खर्च होता है और वहीं मासिक खर्च 12,000 से 20,000 रुपये तक होता है, कई परिवारों के लिए यह इलाज आर्थिक रूप से बेहद कठिन होता है। इसी समस्या को देखते हुए 1 रुपये में डायलिसिस सेवा शुरू की जा रही है।
लगातार बढ़ रही स्वास्थ्य सुविधाएँ
विधायक सेन ने कहा कि लगभग 2 लाख की आबादी वाले वैशाली नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सरल और सुलभ बनाना उनकी प्राथमिकता है।
- फ्री ब्लड टेस्ट
- 1 रुपये में एक्स-रे सेवा
- अब 1 रुपये में डायलिसिस सेवा
इन सेवाओं से गरीब एवं मध्यम वर्गीय मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
डायलिसिस के तरीके
खबर को स्वास्थ्य जानकारी से जोड़ते हुए विधायक ने बताया कि डायलिसिस दो प्रमुख तरीकों से किया जाता है-
- हीमोडायलिसिस: मशीन के जरिए रक्त को फिल्टर कर वापस शरीर में भेजना: सप्ताह में 2-3 बार, 3-5 घंटे की प्रक्रिया।
- पेरिटोनियल डायलिसिस: पेट की झिल्ली का उपयोग करके घोल डालकर गंदगी फिल्टर करना।
1 रुपये में डायलिसिस जीवन की डोर
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को बड़ा कदम बताया। उनका कहना है कि, 'एक रुपये में डायलिसिस सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि उन परिवारों के लिए जीवन का सहारा है, जो महंगे इलाज के कारण उपचार टालते रहते हैं।' लोगों ने उम्मीद जताई कि यह योजना आगे चलकर पूरे प्रदेश के लिए मॉडल हेल्थ इनिशिएटिव बन सकती है।