महानदी में डूबने से एक युवक मौत: नहाने के दौरान हुआ हादसा, इलाके में फैली सनसनी
बलौदाबाजार जिले के महानदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई है।
मृत युवक प्रदीप वर्मा
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां महानदी में शुक्रवार को सुबह 7 बजे के आसपास युवक की नदी में तैरते हुए लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह पूरा मामला गिधौरी थाना क्षेत्र समीपस्थ ग्राम घटमडवा का है।
मिली जानकारी के अनुसार, गिधौरी थाना अंतर्गत ग्राम घटमडवा निवासी प्रदीप वर्मा पिता गणेश वर्मा 32 वर्ष रोज की तरह सुबह 6 बजे महानदी बैराज डेम के नीचे नहाने के लिए गया हुआ थ। आपको बता दें कि, युवक मिरगी बिमारी से ग्रस्त था।
घटना के वक्त कोई नहीं था मौजूद
गौरतलब है कि, नहाते समय अचानक युवक को मिर्गी की दौरे पड़ने लगे नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का कपड़ा और थैला डेम के नीचे पड़ा हुआ था। घटना के समय पर वहां कोई ग्रामीण जन मौजूद नहीं थे। अन्यथा युवक को बचाया जा सकता था।
परिजनों को दी गई सूचना
कुछ देर बाद ग्रामीण नहाने के लिए पहुंचे तो प्रदीप वर्मा नदी डुब गया था और लाश पानी में तैर रहा था। आनन-फानन में सभी गांव वालों को सुचना दी गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में और क्षेत्र में घटना को लेकर सनसनी फैल गई। वहां के लोगों ने तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी दी और मामले की सुचना गिधौरी थाना को भी दी गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं गिधौरी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना के लिए महानदी बैराज डेम पहुंचे और युवक की शव को नदी से बाहर निकालकर शव की पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेजा गया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।