GGU के तालाब में मिली छात्र की लाश: तीन दिन से गायब होने के बाद भी प्रबंधन को नहीं थी जानकारी, ABVP ने कार्रवाई की मांग
बिलासपुर जिले का गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस के तालाब से हॉस्टल के छात्र का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि, वह पिछले तीन दिनों से गायब था।
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय एक बार फिर छात्रों की सुरक्षा के लिए नाकाम साबित हुआ है। शनिवार को कैंपस के तालाब से हॉस्टल के छात्र का शव बरामद हुआ है। मृतक छात्र का नाम असलम अंसारी बताया जा रहा है और वह फिजिक्स छात्र तीसरे वर्ष का स्टूडेंट था।
बताया जा रहा है कि, वह पिछले तीन दिनों से गायब था। इस बीच हॉस्टल वार्डन और प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी कि, कोई छात्र गायब है. शव मिलने के बाद मृतक के भाई ने उसकी पहचान की। फ़िलहाल पुलिस की जांच में जुट गई है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन एक बार फिर फिर सवालों के घेरे में आ गया है। कैंपस पहले भी गर्ल्स हॉस्टल से छात्रा गायब होने, मारपीट और विवादों से घिरा रहा है।
छात्र संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
इस घटना को लेकर छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ABVP ने SSP को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब सवाल उठता है कि, यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की सुरक्षा आखिर किसकी जिम्मेदारी?