पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे नाबालिग: एक ही स्कूटी में पांच लोग सवार होकर गाड़ी नचाते हुए बनाई रील

बिलासपुर में पांच नाबालिक स्कूटी में सवार होकर रीलबाजी करते हुए नजर आए। मामले का विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Updated On 2025-10-26 15:08:00 IST

रीलबाजी करते हुए पांच नाबालिग 

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से रीलबाजी का मामला सामने आया है। यहां पर स्कूटी में पांच नाबालिग हो सवार सड़क पर दौड़ाते हुए नजर आए। ट्रैफिक व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते हुए लड़कों ने सोशल मीडिया में रील भी अपलोड किया है। जिसके बाद यह रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल रील में मुकद्दर के सिकंदर का गाना बज रहा है और इसी की धून पर लड़के गाड़ी दौड़ा रहे हैं। इससे साफ नजर आता है की ऐसे लोगों को पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं है।

स्टंटबाजी करते दिखे थे लड़के 
वहीं बीते महीनों हाईवे जाम कर कार की डिक्की, छत में केक काटने, आतिशबाजी करने के बाद इंस्टाग्राम में हाईवे पर 15-20 कारों का काफिला गुजरने का एक रील वायरल हो रहा था। वायरल रील में रईसजादे फिल्मी स्टाइल में स्टंट करते नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो में दिख रहा था कि, 15-20 लग्जरी गाड़ियों का काफिला केनाल रोड से नेशनल हाईवे होते हुए आरंग की तरफ बढ़ रहा था। युवक महंगी कारों की खिड़कियों और सन-रूफ से लटककर जानलेवा स्टंट करते दिख रहे थे।

नेशनल हाईवे पर दिखा रहे थे रौब
युवक बेखौफ होकर नेशनल हाईवे पर रौब दिखा रहे थे। ये काफिला 3 थाना सिविललाइंस, खम्हारडीह तथा तेलीबांधा से होकर गुजरा।काफिले की गाड़ियों में हूटर और सायरन भी लगे थे। वीडियो में गाड़ियों के चारों इंडिकेटर जलते हुए दिख रहे थे। बताया जा रहा था कि, ये काफिला युवकों ने अपने किसी साथी के जन्मदिन सेलिब्रेशन के नाम पर निकाला था। युवकों ने गैंगस्टर वाले गाने 'एके-47' समेत कई गानों पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे।

Tags:    

Similar News