बेमेतरा के सरदा में बाल मेला-विज्ञान प्रदर्शनी: शिक्षक जेपी के नेतृत्व में बच्चों ने लगाए विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल, सभी को किया आकर्षित

बेमेतरा के सरदा स्कूल में संकुल स्तरीय बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन। विद्यार्थियों ने विज्ञान मॉडल व स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाकर सबका दिल जीता।

Updated On 2025-11-23 17:11:00 IST

बच्चों ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल्स और बनाए साइंस मॉडल्स 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदा में संकुल स्तरीय बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संकुल के सभी स्कूलों जिसमें सरदा, पूर्व माध्यमिक शाला सरदा, पूर्व माध्यमिक शाला सिंगदेही, पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला सरदा, प्राथमिक शाला सिंगदेही और प्राथमिक शाला भटगांव के साथ प्राइवेट स्कूल ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

इस आयोजन में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के भोज्य पदार्थों के स्टाल लगाए थे। जिसमें फायर पान, डोसा, इडली, बड़ा चना चारपट्टी, भेल, चाइनीस पकोड़ा, मोमोज, रसगुल्ला बालूशाही इत्यादि जैसे विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल बच्चों के द्वारा लगाया गया। जिसको आसपास के विद्यालय के सभी शिक्षकों ग्रामीण जनों और अन्य विद्यार्थियों ने लुफ्त उठाया इस बाल मेला में विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था।


विद्यार्थियों ने विज्ञान संबंधी मॉडल भी बनाया था
बता दें कि, कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रकार के विज्ञान संबंधी मॉडल बनाए थे। जिसमें भटगांव से छोटे बच्चों ने टीएलएम प्रदर्शनी सिंगदेही और सरदा मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मॉडल बनाए थे। साथ ही शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सरदा से शिक्षक जेपी यादव के मार्गदर्शन में कक्षा 9वी 10वीं 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों के द्वारा भी बहुत सारे कई प्रकार के विज्ञान संबंधी मॉडल बनाए गए थे।


मेले में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन
जिनकी प्रदर्शनी लगी थी और इस प्रदर्शनी का प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मी नारायण गायकवाड, प्रधान पाठक राम कुमार डड़सेना, संकुल समन्वयक बलदेव कुमार कंवर पूर्व शिक्षक ओ पी साहू तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं और ग्रामीण जनों ने अवलोकन किया। विद्यार्थियों के मॉडल और विद्यार्थियों की सराहना की इस बाल मेला में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। साथ ही विकसित और आत्मनिर्भर भारत विषय पर चित्रकला का भी आयोजन किया गया था। इसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने छात्रों को किया प्रोत्साहित
इस बाल मेला को उत्साह पूर्वक मनाया संकुल के शिक्षकों जिसमें हारून अली, प्रदीप कुमार परगनिया, मनोज कुमार परगनिया, दिग्विजय बंछोर, ऊषा शर्मा, डामिन साहू संस्था के शिक्षक महेंद्र कुमार गौतम हितेंद्र कुमार पाटिल, रमाशंकर बंछोर, अरुण वर्मा, अजीत कुमार वर्मा, सोमप्रभ श्रीवास, दीपक कुमार साहू, एमन कुमार सोनवानी, खेमेन्द्र कुमार चंद्राकर, रोमन लाल साहू, अमित कुमार साहू, कमलेश्वर साहू, कविता देवांगन, योगिता देवांगन, सावित्री सियारे, स्मिता सोनवानी, श्वेता साहू, चंद्रप्रभा पाटिल, देहूती रानी वर्मा, डोनी साहू, प्रियंका साहू और विशेष रूप से पधारे वेदन कुमार बंछोर सर और राहुल सलूजा सर के साथ विभिन्न ग्रामीण जन एवं विद्यार्थियों ने इन स्टालों से स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया और सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही शिक्षक जेपी यादव संकुल समन्वयक बलदेव कंवर, अजीत कुमार वर्मा, सोमप्रभ श्रीवास, खेमेन्द्र कुमार चंद्राकर और संस्था के सभी शिक्षकों को आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास के लिए सभी ने सराहना की और बधाई दिया।



 


Tags:    

Similar News