बच्चियों ने किया श्रमदान: दिया अनूठा संदेश, स्वच्छता ही सेवा है... कचरा जानलेवा है

बेमेतरा जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया। बालिकाओं ने नारा लगाया- हम सब ने ये ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है।

Updated On 2025-09-25 15:03:00 IST

विद्यालय के सभी अध्यापक और बालिकाएं 

बेमेतरा। स्वच्छता ही सेवा है, कचरा जानलेवा है की तर्ज पर 17 सितम्बर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर 30 नवंबर 2025 तक देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेमेतरा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमेें दिनांक 25 सितंबर को श्रमदान एक दिन एक घंटा एक जगह कार्यक्रम रखा गया।

इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने स्वच्छता रैली से स्वच्छता का संदेश देते हुए डाइट के पास दुर्गा पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर उसके आसपास स्थानों में श्रमदान करते हुए स्वच्छता का कार्य किया। साथ ही डाइट परिसर में स्थित मंदिर प्रांगण, डाइट परिसर में भी श्रमदान कर स्वच्छता का कार्य किया बालिकाओं ने उत्साह के साथ नारा - हम सब ने ये ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है। नारा लगाते हुए प्रांगण को स्वच्छ करने का कार्य किया।


ज्ञानवर्धक पुस्तकों को देख बच्चियों ने व्यक्त की खुशी
डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे, वरिष्ठ व्याख्याता ऊषा किरण पांडेय, व्याख्याता थलज कुमार साहू ने बालिकाओं तथा शिक्षिकाओं के इस कार्य की खूब सराहना की। साथ ही बालिकाओं ने डाइट जिला प्रशिक्षण संस्थान के कार्य प्रणाली को करीब से समझा। वरिष्ठ व्याख्याता अनिल कुमार सोनी ने ग्रन्थालय तथा डाइट के विभिन्न गतिविधियों से बालिकाओं को अवगत कराया। बच्चियों ने ज्ञानवर्धक पुस्तकों को देख खुशी व्यक्त की। इस कार्यक्रम में संस्था की अधीक्षिका भारती धृतलहरे शिक्षिकाएं ममता गुरुपंच, राज किरण मिश्रा, गायत्री साहू, विजयलक्ष्मी परगनिया, सावित्री यादव ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Tags:    

Similar News