ASI पर टूट पड़ा नशेड़ी: पुलिस चौकी के सामने ही कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
बलरामपुर पुलिस चौकी के सामने ही पुलिस कर्मी एक व्यक्ति ने जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
ASI की पिटाई करता हुआ नशेड़ी
संतोष कश्यप- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस चौकी के सामने ही पुलिस कर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बलंगी पुलिस चौकी में पदस्थ एक ASI की एक ग्रामीण नशे की हालत में पिटाई कर रहा है। हालांकि अभी तक दोनों पक्षों से कोई रिपोर्ट नहीं लिखाई गई है। वायरल वीडियो बलंगी पुलिस चौकी के सामने एक ठेले का बताया जा रहा है।
वहीं भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है, गुरुवार देर रात भिलाई के शिवपुरी मोड़ के पास सड़क किनारे कार में शराब पार्टी कर रहे पांच युवकों ने डायल-112 के जवानों के साथ मारपीट की और वाहन की चाबी छीन ली। जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर की रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम रावणभाठा इलाके में एक झगड़े की सूचना पर गई थी। लौटते समय टीम ने सड़क किनारे एक कार में तेज आवाज में गाने बजाते और शराब पीते युवकों को देखा। जब पुलिस ने समझाइश दी तो आरोपी भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।
पुरानी रंजिश बनी वजह
थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि, कुछ आरोपियों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी थी जिससे वे पुलिसकर्मियों से पहले से चिढ़े हुए थे। इसी खुन्नस में उन्होंने पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी की और आरक्षक चालक को धक्का दिया।