प्रसूता की मौत पर एक्शन: बिना मेडिकल डिग्री के चलाने वाले हॉस्पिटल संचालक सहित दो गिरफ्तार
बलौदाबाजार जिले में प्रसूता की मौत के मामले में संस्कार हॉस्पिटल के संचालक सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में प्रसूता की मौत के मामले में संस्कार हॉस्पिटल के संचालक सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला कटगी स्थित संस्कार हॉस्पिटल से जुड़ा है। जहां अवैध रूप से अस्पताल का संचालन और इलाज किया जा रहा था।
जांच में पाया गया था कि अस्पताल में किसी भी पंजीकृत डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गई थी और नियमों को दरकिनार कर दो साल से अस्पताल का संचालन कर रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि संस्कार हॉस्पिटल कटगी में आरोपी दुखित साहू केवल 12वीं पास है, और उसके पास किसी भी प्रकार की वैध मेडिकल डिग्री या इलाज करने की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद वह लोगों का इलाज कर रहा था।
दो गिरफ्तार, बांकियों की तलाश जारी है
इस मामले एक्शन लेते हुए पुलिस ने अस्पताल के संचालक जोहित राम साहू और दुखित राम साहू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।