हाथी ने बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला: चेतावनी की अनदेखी करना पड़ गया महंगा

बलौदाबाजार जिले में स्थित बार नवापारा के जंगलों के करीब बसे गांव के एक बुजुर्ग को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला।

Updated On 2025-10-22 18:03:00 IST

घटना स्थल की तस्वीर 

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बार नवापारा अभयारण्य के समीप स्थित ग्राम हरदी में बुधवार को एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई। ग्राम हरदी निवासी कनकु राम पिता चमरू लाल (उम्र 68 वर्ष) की बुधवार, 22 अक्टूबर को शाम लगभग 4 बजे हाथी के हमले में मौत हो गई। घटना डीके जंक्शन के कक्ष क्रमांक 108 के पास हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक हाथी ने कनकु राम पर हमला कर दिया और उन्हें कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को आसपास से गुजर रहे लोगों और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने अपनी आंखों से देखा, जिसके बाद यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

वन अमले की देरी पर भड़के ग्रामीण
घटना के लगभग 1 घंटे बाद तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने वन विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई।

चेतावनी के बावजूद नहीं मानी बात : बेरियर चौकीदार
डीके जंक्शन पर तैनात बेरियर चौकीदार नंद कुमार ध्रुव ने बताया कि, उन्होंने मृतक को बेरियर पार न करने के लिए समझाया था और चेतावनी दी थी कि, आगे हाथी मौजूद हैं। लेकिन मृतक ने चेतावनी को अनसुना कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप यह दुखद घटना घटित हो गई।

Tags:    

Similar News