स्काउट-गाइड जंबूरी की तैयारियां पूरी: सियासी बवंडर के बीच हजारों कैडेट्स पहुंचे, पांच सौ विदेशी मेहमान भी आए

बालोद जिले के दुधली में 9 जनवरी से शुरू होने वाली राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी को लेकर विवादों के बीच स्काउट गाइड्स ने स्पष्ट किया कि आयोजन तय समय पर ही होगा।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-07 12:18:00 IST

रोवर-रेंजर जम्बूरी स्थल पर स्काउट-गाइड्स की तैयारियां पूरी

राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दुधली गांव में 9 जनवरी से आयोजित होने जा रही इंडिया स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी से पहले ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा की अंदरूनी खींचतान के बीच कार्यक्रम पर सवाल उठे, लेकिन स्काउट गाइड्स संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी दावों का खंडन किया है। वहीं, आयोजन स्थल पर मौजूद हरिभूमि की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट में हालात सामान्य और तैयारियां पूरी पाईं।

8 हजार से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल
राज्य सचिव सहित स्काउट गाइड्स के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि इस समय देशभर से 5,000 से अधिक युवा प्रतिभागी जम्बूरी स्थल पर पहुंच चुके हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या 8,000 प्रतिभागियों तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा विदेशों से भी 500 से अधिक प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।

विवादों पर लगाया विराम, आयुक्त का बयान
कार्यक्रम को लेकर पिछले दिनों राजनीतिक विवाद और अंदरूनी कलह की खबरें सामने आई थीं। इस पर स्काउट गाइड्स के आयुक्त ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर सभी खबरों का खंडन किया और स्पष्ट कहा कि, 'आयोजन किसी भी परिस्थिति में स्थगित नहीं होगा।' राज्य आयुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम स्काउटिंग-गाइडिंग की प्रतिष्ठा और अंतरराष्ट्रीय सहभागिता से जुड़ा अहम आयोजन है।

स्थल पर चल रही सक्रिय तैयारियाँ
हमारे संवाददाता ने जब दुधली पहुंचकर स्थल का जायजा लिया तो वहां बड़े पैमाने पर कैंपिंग व्यवस्थाएं, सुरक्षा इंतजाम, चिकित्सा सुविधाएं, स्टेज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां तेजी से चलती दिखीं। वहीं, दूर-दूर से आए बच्चों और युवा स्काउट्स से बातचीत में सभी ने उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि, आयोजन सुचारू रूप से जारी है और यहां माहौल बेहद सकारात्मक है।

अंतरराष्ट्रीय सहभागिता से बढ़ेगी चमक
जम्बूरी में विदेशों से आने वाले 500 मेहमान कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय रंग देंगे। संगठन का दावा है कि यह अब तक का छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा स्काउट-गाइड्स आयोजन साबित होने वाला है।

Tags:    

Similar News

बालोद में आयोजित होगा प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी: 9 से 13 जनवरी तक ग्राम दुधली में भाग लेंगे देश- विदेश के 15 हजार रेंजर

इंदौर हादसे के बाद अलर्ट मोड पर जनप्रतिनिधि: MLA किरण देव ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण, बोले- शहरवासियों को मिले साफ पानी