जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष: 70 वर्षीय बुजुर्ग की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

बालोद जिले में जमीन विवाद के चलते 70 वर्षीय जगत राम सिन्हा की उनके ही गांव के बाला राम सिन्हा ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी।

Updated On 2025-10-18 10:33:00 IST
जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग की हत्या 

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के मंगचुआ थाना क्षेत्र में हत्या की घटना के बाद सनसनी फैल गई। करीयाटोला गांव में जमीन विवाद के चलते 70 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। बुजुर्ग के सिर पर डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला जिले के मंगचुआ थाना क्षेत्र के करीयाटोला गांव का बताया जा रहा है। जहां हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

दरअसल, काफी पुराना जमीन विवाद दोनों के बीच चल रहा था और इस बीच 70 वर्षिय जगत राम सिन्हा की उसी के गांव में रहने वाले 70 साल के बाला राम सिन्हा ने हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।

चार्जर केबल से गला घोटकर युवक की हत्या
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के खड़ादोरना गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। दरअसल, खाना बनाने के मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। हत्या का तरीका और पारिवारिक आरोप-प्रत्यारोप ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है।

खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ादोरना के सरनापारा में 24 वर्षीय युवक अमोश लकड़ा की हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में युवक की जान चली गई। हत्या मोबाइल चार्जर की केबल से गला घोंटकर की गई है। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पिता रामचरण लकड़ा और छोटे भाई निलेश लकड़ा को हिरासत में लिया गया। दोनों एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया है।

Tags:    

Similar News