अंबिकापुर के बिलासपुर चौक में सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही मौत, चालक फरार

अंबिकापुर के बिलासपुर चौक में ट्रक ने 38 वर्षीय युवक दीपक मानिकपुरी को कुचल दिया, मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

Updated On 2026-01-25 10:10:00 IST

बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए ट्रक

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। अंबिकापुर के बिलासपुर चौक में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया। इस दर्दनाक हादसे में मृतक की पहचान 38 वर्षीय दीपक मानिकपुरी निवासी मुक्तिपारा के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक की रफ्तार बेहद तेज थी और टक्कर के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को हादसे की जानकारी दी। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, घटनास्थल पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

फरार ट्रक चालक की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि, यह घटना मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर चौक के पास की है। फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है। इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी चालक और ट्रक की पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पदकों का किया ऐलान: छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा सम्मान

सीएम साय ने कोतबा को दी बड़ी सौगात: 51.73 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

पंद्रह साल में पहली बार 'लंबी ठंड': राजधानी समेत पूरा प्रदेश रहा प्रभावित, अब कम होने लगा असर

बस्तर के दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी: सोने-चांदी के जेवरात निकालता चोर सीसीटीवी में कैद

मुश्किलों में फंसे छालीवुड एक्टर मोहित साहू: युवती के घर में घुसकर मारपीट मामले में केस दर्ज, आरोपी फरार