मुश्किलों में फंसे छालीवुड एक्टर मोहित साहू: युवती के घर में घुसकर मारपीट मामले में केस दर्ज, आरोपी फरार
राजधानी रायपुर के छालीवुड एक्टर मोहित साहू ने एक्ट्रेस शशि वर्मा के घर में घुसकर मारपीट मामले में पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
छालीवुड एक्टर मोहित साहू ने युवती से की थी मारपीट
रायपुर। छालीवुड एक्टर मोहित साहू ने एक्ट्रेस शशि वर्मा के घर में घुसकर मारपीट की थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस मामले में शनिवार को पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मोहित साहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि, एक्ट्रेस शशि वर्मा पर लोहे की धारदार हथियार से हमला किया था।फिलहाल मोहित साहू फरार है।
उल्लेखनीय है कि, दो दिन पहले रायपुर में छालीवुड एक्टर मोहित साहू द्वारा युवती से मारपीट करने का मामला सामने आया था। युवती का कहना है कि, एक्टर मोहित साहू उसे उज्जैन लेकर गया और जबरन शादी की। वापस रायपुर आने के बाद वह शादी से मुकर गया। युवती ने यह भी कहा कि, मोहित साहू पहले से शादीशुदा हैं और अपनी पत्नी और उसे अलग-अलग रख रहा था। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
उज्जैन ले जाकर शादी करने का आरोप
युवती ने बताया कि मोहित साहू ने शादी के नाम पर उसे उज्जैन ले जाकर मजबूर किया और बाद में शादी से मुकर गया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी और युवती को अलग रखा और लगातार दोनों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनाई। युवती ने बताया कि, मोहित साहू के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद मोहित साहू घर में घुसा और मारपीट की। जिसके बाद युवती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवायी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की तह तक जाँच की जाएगी।