Bihar Adhikar Yatra: तेजस्वी यादव ने शुरू की 'बिहार अधिकार यात्रा', 11 जिलों को करेंगे कवर

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 'बिहार अधिकार यात्रा' की शुरुआत की। यह यात्रा जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर होते हुए 20 सितंबर को वैशाली पहुंचेगी।

Updated On 2025-09-17 06:43:00 IST
तेजस्वी यादव ने 'बिहार अधिकार यात्रा' शुरू की।

Bihar Adhikar Yatra: आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार (16 सितंबर) को 'बिहार अधिकार यात्रा' की शुरुआत की। इस यात्रा का मकसद बिहार में बेरोजगारी, अपराध, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सरकार को घेरना है। इस यात्रा के दौरान तेजस्वी कुल 11 जिलों का दौरा करेंगे। यात्रा जहानाबाद से शुरू होकर नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर और उजियारपुर होते हुए 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी।

यात्रा का रूट

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद संजय यादव के अनुसार, यह यात्रा उन जिलों में निकाली जा रही है जिन्हें राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल नहीं किया गया था। यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से हुई है और यह नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर और उजियारपुर होते हुए 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी।

'नया बिहार बनाने का संकल्प'

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सिर्फ उनकी यात्रा नहीं बल्कि बेरोजगार युवाओं की आवाज है। उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आने पर वे भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त बिहार देंगे। उन्होंने कहा, "हमारा संकल्प है एक नया बिहार, एक विकसित बिहार बनाने का।"

NDA पर तीखा हमला, बीजेपी का पलटवार

तेजस्वी यादव की यात्रा पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने पिता लालू प्रसाद यादव को साथ लेकर यात्रा करनी चाहिए ताकि वे NDA सरकार के विकास को देख सकें। गिरिराज सिंह ने कहा, "लालू यादव को दिखाइए कि बिहार में सड़कें और बिजली किस तरह बदली हैं।"

बिहार में फिलहाल बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मौजूदा विधानसभा की 243 सीटों में से NDA के पास 131 विधायक हैं, जिनमें बीजेपी-80, जेडीयू-45, हम-4 और 2 निर्दलीय का समर्थन है। वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन के पास 111 विधायक हैं, जिसमें RJD-77, कांग्रेस-19, CPI(ML)-11, CPI(M)-2 और CPI-2 शामिल हैं।

Tags:    

Similar News