बिहार: चुनाव में हार के बाद राजद में घमासान; पूर्व विधायक ने सांसद पर लगाया धोखे का आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुर जिले में मिली करारी हार के बाद राजद में आंतरिक खींचतान तेज हो गई है। पूर्व विधायक रमबिशुन सिंह लोहिया ने आरा सांसद सुदामा प्रसाद पर चुनाव के दौरान गायब रहने का आरोप लगाया। समीक्षा बैठक में भीतरघात और गठबंधन सहयोग न मिलने को भी हार की बड़ी वजह बताया गया।

Updated On 2025-11-27 18:08:00 IST

चुनाव में हार के बाद राजद में घमासान; पूर्व विधायक ने सांसद पर लगाया धोखे का आरोप

Bihar Election results: बिहार में चुनावी नतीजों के बाद हालात गर्म होते जा रहे हैं। भोजपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद अब राजद के अंदर ही टकराव खुलकर सामने आ गया है। जगदीशपुर के पूर्व विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया ने पार्टी की समीक्षा बैठक में आरा सांसद सुदामा प्रसाद पर तीखा हमला बोला और हार की बड़ी वजह सांसद की निष्क्रियता को बताया।

लोहिया ने कहा कि चुनाव के सबसे महत्वपूर्ण समय में सांसद सुदामा प्रसाद पूरी तरह से गायब रहे, जबकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में सांसद के लिए खुले तौर पर प्रचार किया था और अपने समुदाय के वोट भी उनके पक्ष में ट्रांसफर कराए थे। इसके बावजूद विधानसभा चुनाव में सांसद ने राजद उम्मीदवार और पूर्व विधायक के पुत्र किशोर कुणाल के लिए न तो सभा की और न ही किसी प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पूर्व विधायक ने भाकपा (माले) पर भी आरोप लगाया कि गठबंधन धर्म निभाने के बजाय माले का वोट राजद के पक्ष में शिफ्ट ही नहीं हुआ, जिसका सीधा असर परिणामों पर पड़ा। उनका कहना था कि पार्टी के अंदर कई स्तरों पर भीतरघात हुआ, जिसकी पहचान की जा चुकी है और ऐसे लोगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा बैठक में मौजूद राजद उम्मीदवार किशोर कुणाल ने भी हार के कारणों पर विस्तार से बात की और कहा कि कई बूथों पर अपेक्षित समर्थन नहीं मिला, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुए।

बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र यादव और संचालन भोला खान ने किया। इस दौरान दिनेश यादव, अजय यादव, गोरख यादव, देव सुंदर सिंह, सुरेश पहलवान, रेणु देवी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News