Bihar: तेज प्रताप यादव ने खाली किया सरकारी बंगला, मंत्री ने कहा- पंखा, सोफा-कुर्सी तक गायब

तेज प्रताप यादव द्वारा सरकारी बंगला खाली करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। नीतीश सरकार के मंत्री लखेंद्र पासवान ने आवास से पंखा, सोफा और अन्य सामान गायब होने का आरोप लगाया है।

Updated On 2026-01-31 19:24:00 IST

तेजप्रताप यादव ने पटना में अपना सरकारी बंगला कर दिया है।

Tej Pratap Yadav News: जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। बंगला खाली होते ही नया विवाद खड़ा हो गया है। नीतीश सरकार में मंत्री लखेंद्र पासवान ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने आवास का निरीक्षण किया, तो वहां से कई जरूरी सरकारी सामान गायब थे।

नया आवंटी पहुंचा, हालत देख रह गया दंग

पटना के 26 एम, स्टैंड रोड स्थित यह सरकारी आवास अब मंत्री लखेंद्र पासवान को आवंटित किया गया है। मंत्री के मुताबिक, बंगले की हालत बेहद खराब है। उन्होंने दावा किया कि सोफा, कुर्सी, बल्ब, पंखे और एसी जैसे जरूरी सामान वहां मौजूद नहीं थे। कई जगह दरवाजों की कुंडी टूटी हुई है और छत का प्लास्टर तक उखड़ा हुआ मिला।

मंत्री लखेंद्र पासवान का आरोप

मंत्री पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब किसी मंत्री या विधायक को सरकारी आवास मिलता है, तो वह पूरी तरह सुसज्जित होता है। लेकिन इस बंगले में अधिकांश सामान उखाड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह आवास फिलहाल रहने लायक नहीं है और इसकी जानकारी भवन निर्माण विभाग को दे दी गई है।

मरम्मत के बाद ही शिफ्ट होंगे मंत्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्री लखेंद्र पासवान ने साफ किया कि जब तक बंगले की मरम्मत नहीं हो जाती, वे उसमें शिफ्ट नहीं करेंगे। विभाग को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

चुनाव हारने के बाद खाली करना पड़ा बंगला

बताया जा रहा है कि महुआ सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद तेज प्रताप यादव को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिला था। वे अब न तो किसी सदन के सदस्य हैं और न ही किसी संवैधानिक पद पर। इसी के बाद उन्होंने बंगला खाली किया और अपना निजी सामान पार्टी कार्यालय में शिफ्ट कर दिया।

तेजस्वी यादव पर भी लग चुके हैं ऐसे आरोप

यह पहली बार नहीं है जब यादव परिवार पर ऐसे आरोप लगे हों। इससे पहले तेज प्रताप यादव के छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी सरकारी आवास से सामान ले जाने के आरोप लग चुके हैं। अक्टूबर 2024 में बंगला खाली करने के बाद भाजपा और जेडीयू नेताओं ने उन पर एसी, पंखा, टोंटी और फर्नीचर ले जाने का आरोप लगाया था, जिसे तेजस्वी ने पूरी तरह खारिज किया था।

Tags:    

Similar News

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में घोटाला: पटना समेत 6 जिलों के 15 कॉलेज जांच के घेरे में, जांच शुरू