Purnea Airport: सीमांचल की कनेक्टिविटी को रफ्तार, पूर्णिया एयरपोर्ट ने 5 महीने में पार किया 1 लाख यात्रियों का आंकड़ा

पूर्णिया एयरपोर्ट ने 5 महीने में 1 लाख यात्रियों की सेवा कर रचा इतिहास। नई सुविधाएं, सड़क कनेक्टिविटी और टर्मिनल विस्तार से बढ़ेगा हवाई संपर्क।

Updated On 2026-01-31 20:45:00 IST

31 जनवरी 2026 तक पूर्णिया हवाई अड्डा से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है।

Purnea Airport News: पूर्णिया हवाई अड्डा बहुत कम समय में बिहार के अहम एयरपोर्ट्स की सूची में शामिल हो गया है। 31 जनवरी 2026 तक यहां से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है। यह आंकड़ा बताता है कि सीमांचल और आसपास के जिलों में हवाई यात्रा अब जरूरत बन चुकी है।

सितंबर 2025 में शुरू हुई थी उड़ान सेवा

पूर्णिया एयरपोर्ट से 15 सितंबर 2025 को पहली बार नियमित नागरिक उड़ानों की शुरुआत हुई थी। शुरुआत के कुछ ही हफ्तों में यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी और दिसंबर 2025 तक 50 हजार लोग यहां से उड़ान भर चुके थे।

बढ़ता भरोसा, बढ़ती मांग

लगातार बढ़ रहे यात्री आंकड़े यह साफ करते हैं कि लोग अब लंबी सड़क और रेल यात्रा की जगह हवाई सफर को प्राथमिकता दे रहे हैं। व्यापार, पढ़ाई और इलाज के लिए सफर करने वालों को इससे सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है।

अब पार्किंग की चिंता नहीं

यात्रियों की सहूलियत के लिए एयरपोर्ट पर कार पार्किंग सेवा शुरू कर दी गई है। रात में वाहन खड़े करने की सुविधा भी दी गई है। साथ ही बढ़ती जरूरत को देखते हुए पार्किंग एरिया को बड़ा करने का काम चल रहा है।

एनएच-31 से सीधे जुड़ेगा एयरपोर्ट

एयरपोर्ट तक पहुंच आसान बनाने के लिए एनएच-31 से चार लेन सड़क बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होने के बाद शहर से एयरपोर्ट तक पहुंचने में काफी कम समय लगेगा।

मेडिकल इमरजेंसी में दिखी तैयार व्यवस्था

हाल के महीनों में एयरपोर्ट पर कई मेडिकल इमरजेंसी केस सामने आए, जिन्हें डॉक्टरों, एयरलाइंस, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और भारतीय वायु सेना के तालमेल से समय रहते संभाल लिया गया। इससे यात्रियों को तुरंत मदद मिल सकी।

खोया सामान भी सुरक्षित लौटा

पूर्णिया एयरपोर्ट की लॉस्ट एंड फाउंड सेवा ने यात्रियों का भरोसा और मजबूत किया है। सोने के गहने, नकदी, मोबाइल और लैपटॉप जैसी कीमती चीजें यात्रियों को वापस सौंपी गईं।

नए एप्रन से तेज होगा ऑपरेशन

एयरपोर्ट पर नया एप्रन तैयार किया जा रहा है, जिससे विमानों की आवाजाही और तेज होगी। इसके चालू होने से यात्रियों को बैगेज जल्दी मिलेगा और इंतजार का समय कम होगा।

दिव्यांग यात्रियों के लिए खास इंतजाम

टर्मिनल के भीतर दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए टैक्टाइल फ्लोरिंग लगाई गई है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के सुरक्षित आवाजाही कर सकें।

नए टर्मिनल की तैयारी

भविष्य को देखते हुए पूर्णिया एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण की प्रक्रिया भी आगे बढ़ रही है। इसके बन जाने के बाद यहां से और ज्यादा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

Tags:    

Similar News

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में घोटाला: पटना समेत 6 जिलों के 15 कॉलेज जांच के घेरे में, जांच शुरू