Mohan Bhagwat Bihar Visit: उत्तर बिहार प्रवास पर मोहन भागवत, मुजफ्फरपुर में 300 बुद्धिजीवियों संग करेंगे बैठक
RSS सरसंघचालक मोहन भागवत चार दिवसीय बिहार दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे। 18 जिलों के 300 प्रबुद्धजनों के साथ सामाजिक विषयों पर संगोष्ठी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत रविवार को उत्तर बिहार के प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर पहुंचे। (फाइल फोटो)
RSS Mohan Bhagwat Muzaffarpur Visit: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत रविवार को उत्तर बिहार के प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर पहुंचे। सुबह करीब सवा 11 बजे वे कलमबाग रोड स्थित संघ के प्रांत कार्यालय 'मधुकर निकेतन' पहुंचे, जहां कुछ समय विश्राम किया। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और संघ कार्यकर्ताओं में विशेष सतर्कता देखी गई।
18 जिलों के 300 प्रबुद्धजनों के साथ सामाजिक संवाद
दोपहर करीब दो बजे सरसंघचालक गरहा स्थित एक होटल पहुंचेंगे, जहां उत्तर बिहार प्रांत के 18 जिलों से आए करीब 300 प्रबुद्धजनों के साथ एक विशेष सामाजिक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार, सामाजिक संगठन, धार्मिक और बौद्धिक क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होंगे।
करीब दो घंटे तक चलने वाली इस संगोष्ठी में डॉ. भागवत सामाजिक समरसता और विकास से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।
शाम तक चलेगा कार्यक्रम
संगोष्ठी में शामिल होने वाले प्रबुद्धजनों के लिए प्रवेशिका व्यवस्था लागू की गई है। यह कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद सरसंघचालक वापस मधुकर निकेतन लौटेंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों की अलग-अलग टीमें व्यवस्था और समन्वय में लगी रहेंगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मोहन भागवत के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। उन्हें Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। आयोजन स्थल और आवासीय क्षेत्र के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं प्रवेश और आवाजाही पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
गरहा में RSS साहित्य प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र
गरहा स्थित होटल परिसर में RSS की ओर से साहित्य प्रदर्शनी और बिक्री केंद्र भी लगाया गया है। यह काउंटर आम लोगों के लिए खुला है, जहां संघ से जुड़ी किताबें और अन्य साहित्य उपलब्ध कराए गए हैं। इससे पहले रामदयालु में शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान लगी ऐसी प्रदर्शनी को अच्छा प्रतिसाद मिला था।
चार दिवसीय बिहार दौरे पर हैं सरसंघचालक
मोहन भागवत संघ के शताब्दी वर्ष के तहत चार दिन के बिहार प्रवास पर हैं। वे 25 और 26 जनवरी को मुजफ्फरपुर में रहेंगे, जबकि 27 और 28 जनवरी को दक्षिण बिहार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
गणतंत्र दिवस पर प्रांत कार्यालय में करेंगे ध्वजारोहण
26 जनवरी को सरसंघचालक मुजफ्फरपुर स्थित प्रांत कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। यह पहला अवसर बताया जा रहा है, जब वे किसी प्रांत कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन करेंगे। इसके बाद वे संघ पदाधिकारियों और शहर के प्रमुख लोगों से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।