NEET Student Death Case: एफएसएल रिपोर्ट के बाद पुलिस पर कार्रवाई, दो थानाध्यक्ष सस्पेंड

पटना नीट छात्रा मौत मामले में एफएसएल रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस पर कार्रवाई तेज, दो थानाध्यक्ष निलंबित, मुख्य आरोपी अब भी फरार।

Updated On 2026-01-25 13:17:00 IST

पटना नीट छात्रा मौत मामले में एफएसएल रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस पर कार्रवाई तेज, दो थानाध्यक्ष निलंबित।

Patna NEET Student Death Case: पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में एफएसएल रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में चित्रगुप्त नगर थाने की थानाध्यक्ष रोशनी कुमारी और कदमकुआं थानाध्यक्ष हेमंत झा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मामले में बढ़ते आक्रोश और जांच में गंभीर चूक के बाद की गई है।

एफएसएल रिपोर्ट एसआईटी को सौंपी गई

जहानाबाद की रहने वाली छात्रा की मौत के मामले में सीआईडी के तहत काम कर रही एफएसएल टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट शनिवार को एसआईटी को सीलबंद लिफाफे में सौंप दी। घटना सामने आने के बाद हॉस्टल से छात्रा के कपड़े समेत कई अहम सैंपल एकत्र किए गए थे, जिनकी बायोलॉजिकल जांच पिछले एक सप्ताह से चल रही थी।

जांच में गंभीर आशंका

एफएसएल की प्रारंभिक रिपोर्ट में छात्रा के साथ गंभीर अपराध की आशंका जताई गई है। हालांकि, एसआईटी की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई और आरोपियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।


मुख्य आरोपी अब भी फरार

दो थानाध्यक्षों पर कार्रवाई के बावजूद सबसे बड़ा सवाल यही है कि मामले का मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर क्यों है। छात्रा की मौत को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है, वहीं जांच एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

जानिए अब तक की पूरी टाइमलाइन

  • 6 जनवरी: छात्रा हॉस्टल में बेहोशी की हालत में मिली, निजी अस्पताल में भर्ती
  • 7 जनवरी: हालत बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल में रेफर
  • 8 जनवरी: छात्रा कोमा में चली गई
  • 9 जनवरी: स्थिति में कोई सुधार नहीं
  • 10 जनवरी: वेंटिलेटर पर रखा गया, बाद में दूसरे अस्पताल भेजा गया
  • 11 जनवरी: कंकड़बाग के निजी अस्पताल में मौत
  • 12 जनवरी: घटना के विरोध में कारगिल चौक पर प्रदर्शन
  • 13 जनवरी: डीजीपी ने एसआईटी के गठन का आदेश दिया
  • 15 जनवरी: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पीएमसीएच से एम्स पटना भेजी गई

आगे क्या?

एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी अब अपनी जांच को नई दिशा दे सकती है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी होगी और मामले की सच्चाई सामने आएगी।

Tags:    

Similar News

कैबिनेट विस्तार से पहले नीतीश सरकार का 'हंटर': बोर्ड-निगम और आयोगों में होगी बड़ी छंटनी! जानें वजह