Bihar Elections: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बनी अंतिम सहमति! किसी भी वक्त होगी घोषणा
एनडीए सीटों के बंटवारे के बाद मंथन कर रहा है कि कौन सी जगह पर कौन सा दल चुनाव लड़ेगा। वहीं महागठबंधन से भी बड़ी खबर सामने आ रही है।
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की संख्या का जल्द होगा ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए सीटों के बंटवारे के बाद मंथन कर रहा है कि कौन सी जगह से कौन सा दल चुनाव लड़ेगा। वहीं, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर ही हलचल जारी है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि राजद और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है। वहीं विकासशील इंसान पार्टी भी नाराज बताई जा रही है। हालांकि राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने इन खबरों को अटकलें बताते हुए कहा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला हो चुका है। किसी भी समय इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अबकी बार तय है कि एनडीए की नैया डूबेगी। एनडीए ने दो तीन वर्षों को छोड़कर 17 वर्षों तक बिहार पर राज किया और बिहार को बर्बाद करने की पटकथा लिखी। आज पलायन, बेरोजागारी... बिहार नंबर एक पर है। एनडीए में सिर फुटव्वल है और भगदड़ मच चुकी है। वहां बहुत बड़ा खेला होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को समाप्त कर दिया। यह बात मुख्यमंत्री भी समझ रहे हैं।
सीटों के बंटवारे पर किया ये दावा
महागठबंधन में सीटों में बंटवारे की देरी से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि महागठबंधन में ऑल इज वेल है। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला हो चुका है। किसी भी समय इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
संजय झा का विपक्ष को जवाब
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने विपक्ष की ओर से एनडीए पर लगाए जा रहे आरोपों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को पता है कि वे चुनाव मैदान में साफ हो चुके हैं, इसलिए एनडीए में क्या हो रहा है, इस बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव मैदान के लिए तैयार हैं। वे एनडीए के लिए भी चुनाव प्रचार करेंगे। उनकी हर एक चीज पर नजर है। एनडीए एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही यह चुनाव संभव है।