पटना में डबल मर्डर: जमीन विवाद में भतीजे ने की अंधाधुंध फायरिंग, चाची और पड़ोसी की मौत, SIT गठित
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में चाची और पड़ोसी की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें चाची और एक पड़ोसी की मौत हो गई।
Patna Crime News: पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र स्थित रसलपुर गांव में जमीन विवाद ने शुक्रवार को खौफनाक रूप ले लिया। पुराने पारिवारिक विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल है।
जमीन को लेकर चल रहा था पुराना विवाद
जानकारी के अनुसार, रसलपुर गांव निवासी राजकुमार प्रसाद और उनके चचेरे भाई श्रवण प्रसाद के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह दोनों पक्ष विवादित जमीन पर पहुंचे थे, जहां श्रवण प्रसाद की ओर से पिलर निर्माण का काम कराया जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी शुरू हो गई।
बहस के दौरान अचानक बदला माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शुरू में विवाद ज्यादा गंभीर नहीं था और मामला बातचीत से सुलझता नजर आ रहा था। लेकिन इसी दौरान अचानक हालात बिगड़ गए और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
देसी कट्टा लेकर पहुंचा भतीजा
इसी दौरान राजकुमार प्रसाद का बेटा शिवम हथियार लेकर मौके पर पहुंचा। उसने देसी कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली उसकी चाची राजमंत्री देवी (50) के सिर में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने अपने चचेरे भाई राजन प्रसाद को गोली मार दी।
बीच-बचाव करने आए पड़ोसी की भी गई जान
फायरिंग के दौरान जब पड़ोसी देवसागर सिंह (55) बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपी ने उन्हें भी गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं घायल राजन प्रसाद की हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही फतुहा SDPO-1 अवधेश कुमार और थाना अध्यक्ष सदानंद साह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने मौके को सुरक्षित कर जांच शुरू की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हथियार बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से दो देसी कट्टे, एक तलवार और एक बाइक बरामद की है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है और लगातार छापेमारी की जा रही है।
गांव में बढ़ाई गई पुलिस निगरानी
डबल मर्डर की घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना दोबारा न हो।