पटना में सनसनीखेज वारदात: घर में अकेली रह रही 78 वर्षीय पूर्व शिक्षिका की धारदार हथियार से हत्या, गहने गायब, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: पटना के शास्त्रीनगर इलाके में रिटायर्ड महिला शिक्षिका की गला रेतकर हत्या। घर से चेन और अंगूठी गायब, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी।

Updated On 2026-01-17 16:41:00 IST

पटना के शास्त्रीनगर इलाके में रिटायर्ड महिला शिक्षिका की गला रेतकर हत्या।

Bihar Crime News: राजधानी पटना में अपराध की एक और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में रहने वाली एक सेवानिवृत्त महिला शिक्षिका की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का शव घर के अंदर मिला, जिसके गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। हत्या के बाद उनके गले की चेन और हाथ की अंगूठी भी गायब पाई गई, जिससे लूट के इरादे से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

धारदार हथियार से की गई हत्या

मृतका की पहचान 78 वर्षीय माधवी कुमारी के रूप में हुई है, जो पेशे से रिटायर्ड शिक्षिका थीं। शनिवार, 17 जनवरी को उनका शव शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत एजी कॉलोनी स्थित आवास में पाया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई। शरीर पर चाकू से किए गए हमले के स्पष्ट निशान मिले हैं।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोस में रहने वाली एक महिला घर पहुंची और माधवी कुमारी को मृत अवस्था में देखा। इसके बाद उन्होंने मृतका की बेटी को फोन कर सूचना दी। कुछ ही देर में शास्त्रीनगर थाना और सचिवालय अनुमंडल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घर में अकेले रहती थी महिला

पुलिस के अनुसार, माधवी कुमारी के पति अमरेंद्र दास एजी कार्यालय में अधिकारी थे, जिनका करीब छह साल पहले निधन हो चुका था। उनके एक बेटी और दो बेटे हैं, जो फिलहाल बाहर रहते हैं। मृतका लंबे समय से घर में अकेली रह रही थीं, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

गहने गायब, नौकरानी और रसोइया हिरासत में

घटनास्थल से महिला की अंगूठी और गले की चेन गायब मिलने के बाद लूट के एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए घर में काम करने वाली नौकरानी और रसोइया को हिरासत में लिया है। उनसे गहन पूछताछ जारी है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

मौके पर पहुंचे सचिवालय एसडीपीओ-2 साकेत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है। घर से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News