Karpoori Thakur Jayanti: कर्पूरी ठाकुर के नाम पर जदयू का ग्राउंड प्लान, अति पिछड़ा वोट बैंक को साधने के लिए जिला-जिला कार्यक्रम

कर्पूरी ठाकुर जयंती के बहाने जदयू ने अति पिछड़ा वर्ग को साधने की रणनीति बनाई है। 24 जनवरी को बिहार के हर जिले में होंगे कार्यक्रम, पटना में सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल।

Updated On 2026-01-17 16:26:00 IST

कर्पूरी ठाकुर जयंती के बहाने जदयू ने अति पिछड़ा वर्ग को साधने की रणनीति बनाई, 24 जनवरी को बिहार के हर जिले में होंगे कार्यक्रम।

Karpoori Thakur 100th Jayanti: कर्पूरी जयंती के मंच से जदयू लगातार यह संदेश देती रही है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में अति पिछड़ा वर्ग के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए गए। चाहे आरक्षण का विस्तार हो, सामाजिक सशक्तिकरण हो या आर्थिक योजनाएं- पार्टी इन सभी उपलब्धियों को आंकड़ों के साथ जनता के सामने रखती रही है। इस बार भी हर जिले में होने वाले कार्यक्रमों में यही एजेंडा प्रमुख रहने वाला है।

कर्पूरी ठाकुर और नीतीश कुमार की सोच का कनेक्शन

जदयू अपने राजनीतिक विमर्श में बार-बार यह दोहराती है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने वंचित और पिछड़े समाज के लिए जो विचारधारा रखी थी, उसे जमीन पर उतारने का काम नीतीश कुमार ने किया। पार्टी का दावा है कि सामाजिक न्याय की जिस नींव को कर्पूरी ठाकुर ने रखा, उसे नीतीश सरकार ने और मजबूत किया है।

कर्पूरी जयंती से जुड़े पुराने राजनीतिक संकेत

कर्पूरी जयंती का मंच पहले भी बड़े राजनीतिक संदेश दे चुका है। जब जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में भव्य तरीके से मनाई गई थी, उसी वर्ष उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा हुई थी। जदयू लंबे समय से इस सम्मान की मांग कर रही थी, जिसे पार्टी अपनी वैचारिक जीत के रूप में देखती है।

जिला स्तर पर कमेटी

जदयू ने कर्पूरी जयंती को सफल बनाने के लिए हर जिले में वरिष्ठ नेताओं की अध्यक्षता में आयोजन समितियां गठित कर दी हैं। प्रदेश मुख्यालय से तैयारियों की निगरानी भी की जाएगी। पार्टी ने साफ निर्देश दिए हैं कि जिला कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक, विधान पार्षद और सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

पटना में महानगर और ग्रामीण संगठनों का संयुक्त आयोजन

राजधानी पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय के परिसर में पटना महानगर, पटना ग्रामीण और बाढ़ संगठन जिले के संयुक्त तत्वावधान में कर्पूरी जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष रूप से शामिल होकर जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे।

Tags:    

Similar News