Khan Sir Hospital: ₹7 में ब्लड टेस्ट, ₹25 में ECG! खान सर ने पटना में खोला देश का सबसे सस्ता अस्पताल
Khan Sir ने बिहार की राजधानी पटना में भारत का सबसे सस्ता अस्पताल शुरू किया है। यहां ₹7 में ब्लड टेस्ट और ₹25 में ECG की सुविधा मिलेगी। जानिए क्या है इस पहल का मकसद।
Khan Sir ने पटना में खोला देश का सबसे सस्ता अस्पताल।
यूट्यूबर और चर्चित शिक्षक Khan Sir एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह शिक्षा नहीं बल्कि स्वास्थ्य सेवा है। बिहार की राजधानी पटना में उन्होंने देश के सबसे सस्ते अस्पताल की शुरुआत की है, जहां आम लोगों को बेहद कम कीमत पर जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी।
₹7 में ब्लड टेस्ट, ₹25 में ECG
इस अस्पताल की सबसे खास बात इसकी नाममात्र फीस है। यहां ब्लड टेस्ट सिर्फ ₹7 में किया जा रहा है, जबकि ECG की कीमत महज ₹25 रखी गई है। Khan Sir का कहना है कि उनका मकसद मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि जरूरतमंद लोगों तक इलाज पहुंचाना है।
मां की सोच से जन्मी यह पहल
Khan Sir ने बताया कि यह अस्पताल उनकी मां के सपने से प्रेरित है। उनकी मां का मानना था कि किसी भी गरीब को सिर्फ पैसों की कमी की वजह से इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह स्वास्थ्य परियोजना शुरू की।
'इलाज सरकारी अस्पताल से भी सस्ता होगा'
Khan Sir का दावा है कि उनके अस्पताल में इलाज की लागत सरकारी अस्पतालों से भी कम होगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में दवाइयों और जांच की बढ़ती कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं, और इस पहल से उस बोझ को कम करने की कोशिश की जा रही है।
बिहार में खुलेंगे 4 से 5 और अस्पताल
भविष्य की योजनाओं को लेकर Khan Sir ने बताया कि वे बिहार में 4 से 5 और अस्पताल खोलने की तैयारी में हैं। हर अस्पताल अलग-अलग बीमारियों के इलाज में विशेषज्ञ होगा, ताकि एक ही जगह भीड़ न हो और मरीजों को बेहतर सेवा मिल सके। साथ ही, इन अस्पतालों में बीमारियों पर रिसर्च का काम भी किया जाएगा।
Khan Sir कौन हैं?
Faizal Khan, जिन्हें देशभर में Khan Sir के नाम से जाना जाता है, का जन्म 1993 में हुआ था। वह पटना के रहने वाले हैं और लाखों छात्रों के पसंदीदा शिक्षक हैं। उन्होंने Khan Sir GS Research Center नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए मशहूर हैं।
पढ़ाने के साथ समाज सेवा की मिसाल
Khan Sir अपनी सरल और रोचक पढ़ाने की शैली के लिए जाने जाते हैं। अब शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनका यह कदम उन्हें एक समाजसेवी शिक्षक के रूप में और मजबूत पहचान दिला रहा है।