मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना: नदी किनारे मिले मां और तीन बच्चों के शव, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला और तीन बच्चों के शव मिलने से सनसनी। पारिवारिक विवाद में सामूहिक आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी।

Updated On 2026-01-15 16:09:00 IST

मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला और तीन बच्चों के शव मिलने से सनसनी।

Muzaffarpur news: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। बूढ़ी गंडक नदी के लकड़ीढाई घाट के पास एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद के चलते सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

नदी किनारे मिले चार शव

स्थानीय लोगों ने गुरुवार दोपहर नदी किनारे शव देखे, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सिकंदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नदी से बाहर निकलवाया। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस जांच में मृतकों की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी इलाके में किराये पर रहने वाले परिवार के रूप में हुई। मृतकों में एक महिला के साथ एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि घरेलू तनाव के कारण उसकी पत्नी ने बच्चों के साथ नदी में कूदकर जान दे दी।

दुपट्टे से बंधे मिले शव, कई सवाल खड़े

पुलिस को चारों शव दुपट्टे से बंधे हुए मिले हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। आत्महत्या का सही समय और घटनाक्रम अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस पहलू को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर अंतिम निष्कर्ष निकाला जा सकेगा।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

Tags:    

Similar News

पटना में सरेआम हत्या से हड़कंप: सिगरेट विवाद में युवक का गला रेता, इलाके में दहशत