पटना में सरेआम हत्या से हड़कंप: सिगरेट विवाद में युवक का गला रेता, इलाके में दहशत

पटना के कंकड़बाग इलाके में दिनदहाड़े सड़क पर युवक की गला रेतकर हत्या। सिगरेट के पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनखराबे में बदल गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस।

Updated On 2026-01-14 15:38:00 IST

पटना के कंकड़बाग इलाके में दिनदहाड़े सड़क पर युवक की गला रेतकर हत्या। 

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर अपराध की वजह से सुर्खियों में है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के लोहियानगर में बुधवार, 14 जनवरी सुबह अपराधियों ने बीच सड़क एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

सरेआम दौड़ाकर किया हमला

घटना नेक्टर हॉस्पिटल के पास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने युवक को पहले दौड़ाया, फिर सड़क पर गिराकर उस पर ताबड़तोड़ हमला किया। गला रेतने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिससे आसपास मौजूद लोग सहम गए।

मृतक की पहचान

मृत युवक की पहचान 22 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में हुई है। वह लखीसराय जिले के बड़हिया रामनगर हृदनबिगहा का रहने वाला था और पटना में बीए पार्ट-1 की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता राजधानी में ही कारोबार करते हैं और गौरव हाल ही में गांव से पटना आया था।

सिगरेट के पैसे से शुरू हुआ विवाद

परिजनों के अनुसार, इस हत्या की जड़ एक मामूली विवाद था। मंगलवार शाम गौरव ने एक युवक को सिगरेट लाने के लिए 200 रुपये दिए थे, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। इसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ी और मारपीट तक नौबत पहुंच गई।

पहले भी हुआ था हमला

गौरव के भाई ने बताया कि मारपीट के बाद गौरव लोहियानगर स्थित रानी स्टील शटर की दुकान पहुंचा और पूरी घटना परिजनों को बताई। उसी रात उसका इलाज भी कराया गया था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि विवाद इतना बड़ा रूप ले लेगा।

15–20 बदमाशों ने घेरकर किया हमला

बुधवार सुबह करीब 15 से 20 की संख्या में बदमाश लाठी, फाइटर और चाकू लेकर पहुंचे और सीधे गौरव पर टूट पड़े। बीच-बचाव करने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। गंभीर हालत में गौरव को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि घटना के वक्त कई बार डायल 112 पर कॉल किया गया, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची। इससे बदमाशों के हौसले और बढ़ गए।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

इलाके में तनाव

हत्या के बाद लोहियानगर और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News

तेज प्रताप का पटना में दही-चूड़ा भोज: पिता लालू यादव समेत पहुंचे कई दलों के नेता, तेजस्वी-राबड़ी रहे गायब

दही-चूड़ा भोज से निकला सियासी संदेश: RCP सिंह की जदयू में होगी वापसी? JDU विधायक ने दिया न्योता

समस्तीपुर स्टेशन पर रेल सुरक्षा में बड़ी चूक: चलती एक्सप्रेस से टकराया हाइड्रेंट पाइप, बाल-बाल बचे यात्री