सुपौल में बर्बर वारदात: बीड़ी नहीं देने पर वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार
Supaul Crime News: त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बीड़ी देने से मना करने पर नशे में धुत युवकों ने 65 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में जुटी।
सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बीड़ी देने से मना करने पर नशे में धुत युवकों ने 65 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी।
Supaul Crime News: बिहार के सुपौल जिले में नशे की लत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की लालगंज तिलाठी पंचायत स्थित सरदार टोला में रविवार रात एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने बीड़ी देने से मना कर दिया था। घटना के बाद से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
घर के बाहर चलाती थीं छोटी किराना दुकान
मृतका की पहचान मसोमात सुगिया देवी के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय जगदेव सरदार की पत्नी थीं। वह अपने घर के दरवाजे पर छोटी सी किराना दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती थीं। परिजनों के अनुसार, रविवार रात करीब नौ बजे गांव के ही दो युवक नशे की हालत में दुकान पर पहुंचे।
बीड़ी मांगने पर हुआ विवाद
बताया गया कि आरोपी युवकों आशीष और सौरभ ने दुकान बंद होने के बावजूद पोतों सत्यम और बीकेएम से बीड़ी देने की जिद की। जब उन्हें बताया गया कि बीड़ी उपलब्ध नहीं है, तो दोनों युवक उग्र हो गए और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बीच-बचाव करने पर वृद्धा को बनाया निशाना
मारपीट की आवाज सुनकर पास में अलाव के पास बैठी सुगिया देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं। इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद दोनों युवकों ने लात-घूंसे से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सोमवार को त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार ने भी घटनास्थल और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। बाद में फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।
पहले भी कर चुके थे मारपीट
परिजनों ने बताया कि दोनों आरोपी युवक नशे के आदी हैं और पहले भी कई बार वृद्ध महिला के साथ बदसलूकी और मारपीट कर चुके थे। हत्या के बाद से आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
अंतिम संस्कार के दौरान बेटे की बिगड़ी तबीयत
इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। गैड़ा नदी किनारे अंतिम संस्कार के दौरान मृतका के पुत्र रामकिशोर सरदार की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।