Bihar News: एग्री स्टैक योजना में 16 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन, PM Kisan से जुड़े 10.48 लाख किसान
Bihar News: बिहार में एग्री स्टैक योजना के तहत 16 लाख से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। पीएम किसान योजना से 10.48 लाख किसान जुड़े, जानिए जिलेवार आंकड़े।
बिहार में एग्री स्टैक योजना के तहत 16 लाख से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है।
Bihar News: बिहार में एग्री स्टैक योजना के तहत चल रहा फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। रविवार शाम तक राज्यभर में 16 लाख 12 हजार से अधिक किसानों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। इनमें से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों की संख्या 10 लाख 48 हजार से ज्यादा बताई जा रही है।
डिजिटल पहचान से किसानों को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ
उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को कहा कि यह अभियान किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि सिर्फ एक दिन में 2.87 लाख से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन होना इस पहल की सफलता को दर्शाता है।
पीएम किसान समेत सभी योजनाओं का लाभ एक प्लेटफॉर्म पर
मंत्री ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्रेशन के जरिए किसानों को डिजिटल पहचान मिल रही है, जिससे पीएम किसान योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से किसानों तक पहुंच सकेगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और किसानों से अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
पीएम किसान का लक्ष्य अभी दूर
रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में पीएम किसान योजना का कुल लक्ष्य 75.01 लाख किसान हैं। इसके मुकाबले अभी 64.53 लाख किसानों का सत्यापन और कवरेज होना बाकी है। सरकार की कोशिश है कि फार्मर रजिस्ट्रेशन के जरिए इस अंतर को जल्द पूरा किया जाए।
इन जिलों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
फार्मर रजिस्ट्रेशन में राज्य के कई बड़े जिलों ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। मुजफ्फरपुर में 95,351, कटिहार में 69,722, पूर्णिया में 66,765, भागलपुर में 67,385, मधुबनी में 46,926 और रोहतास में 46,366 किसानों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। इन जिलों में दैनिक लक्ष्य के मुकाबले 150 से 190 प्रतिशत तक की उपलब्धि दर्ज की गई है।