भारत रत्न की मांग पर राजनीति गरमाई: नीतीश के साथ लालू यादव के नाम की भी उठी आवाज, तेज प्रताप यादव बोले- दोनों भाइयों को मिले सम्मान

भारत रत्न को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार के साथ लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न देने की मांग की है। जानिए पूरा मामला।

Updated On 2026-01-10 18:34:00 IST

तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार के साथ लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न देने की मांग की है। (फाइल फोटो)

Bihar News: बिहार की राजनीति में एक बार फिर भारत रत्न को लेकर बहस तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने की मांग के बीच अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का नाम भी इस चर्चा में शामिल हो गया है। यह मांग लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने की है।

नीतीश के साथ लालू यादव को भी भारत रत्न की मांग

शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार भारत रत्न के हकदार हैं, तो उनके पिता लालू प्रसाद यादव को भी यह सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि नीतीश कुमार और लालू यादव लंबे समय तक राजनीतिक ही नहीं, बल्कि निजी तौर पर भी भाई-भाई जैसे रिश्ते में रहे हैं, इसलिए दोनों को समान सम्मान मिलना चाहिए।

तेज प्रताप ने साफ कहा कि यह जनशक्ति जनता दल की आधिकारिक मांग है और इसमें कोई राजनीति नहीं, बल्कि सम्मान की भावना है।

जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की

केंद्रीय मंत्री और HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नीतीश कुमार के समर्थन में भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा- ''भारत रत्न नीतीश कुमार जी… ये शब्द सुनने में कितना अच्छा लगता है।''

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर यह फैसला लेते हैं तो देश एक बार फिर चौंक जाएगा।

भारत रत्न पर JDU ने बनाई दूरी

इस पूरे विवाद की शुरुआत JDU के वरिष्ठ नेता रहे केसी त्यागी के बयान से हुई थी, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की थी। हालांकि पार्टी ने बाद में उनके बयान से खुद को अलग कर लिया और साफ किया कि यह पार्टी की आधिकारिक राय नहीं है।

पहले भी उठती रही है नीतीश को भारत रत्न देने की मांग

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग कोई नई नहीं है। पिछले दो वर्षों में कई राजनीतिक नेता इस मुद्दे को उठा चुके हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और भाजपा नेता गिरिराज सिंह जैसे नाम शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पूर्व में नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की बात कह चुके हैं।

राजनीतिक संदेश और बढ़ती हलचल

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भारत रत्न की यह मांग सिर्फ सम्मान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे बिहार की बदलती राजनीति और आगामी चुनावी समीकरण भी छिपे हो सकते हैं। लालू और नीतीश दोनों को साथ रखकर तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है।

Tags:    

Similar News

जेडीयू ने केसी त्यागी से किया किनारा: नीतीश कुमार के लिए 'भारत रत्न' की मांग पर पार्टी ने झाड़ा पल्ला