BBOSE Answer Key 2025: बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) के तहत आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की उत्तर कुंजी (Answer Key 2025) जारी कर दी है।
BBOSE Answer Key 2025
बिहार ओपन बोर्ड से परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) के तहत आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की उत्तर कुंजी (Answer Key 2025) जारी कर दी है। ये परीक्षाएं जून 2025 और दिसंबर 2025 सत्र में आयोजित की गई थीं।
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर अपने विषय की आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड के अनुसार, उत्तर कुंजी विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा तैयार की गई है, जिन्हें मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए नियुक्त किया गया था। पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से आंसर-की 7 जनवरी 2026 से वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
यदि किसी उम्मीदवार या अन्य संबंधित व्यक्ति को जारी की गई उत्तर कुंजी के किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वे इसे ऑनलाइन चुनौती दे सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक तय की गई है। इसके बाद किसी भी माध्यम से भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आपत्तियां केवल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित लिंक के माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी। जून और दिसंबर 2025 की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग लिंक दिए गए हैं, इसलिए उम्मीदवारों को सही परीक्षा सत्र का चयन करना जरूरी होगा।
आंसर-की पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद “Objection regarding Answer Key BBOSE (10th/12th) June & December Exam 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी परीक्षा (10वीं/12वीं) और संबंधित विषय का चयन करें।
- मांगी गई उम्मीदवार जानकारी भरें।
- जिस प्रश्न पर आपत्ति है, उसका प्रश्न नंबर चुनें।
- निर्देशों के अनुसार आपत्ति सबमिट करें।
- भविष्य के लिए आवेदन की एक प्रति प्रिंट या सेव कर लें।
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे तय समय सीमा के भीतर ही आपत्ति दर्ज कराएं, ताकि मूल्यांकन प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके और परिणाम जारी करने में देरी न हो।