AIBE 20 Final Answer Key जारी, सभी सेट से 5 सवाल हटे; अब इसी आधार पर बनेगा रिजल्ट
AIBE 20 की फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 20 परीक्षा 2025 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने AIBE 20 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अंतिम उत्तरकुंजी चेक कर सकते हैं।
AIBE 20 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था। जारी की गई फाइनल आंसर की के अनुसार, प्रश्न पत्र के सभी सेट कोड A, B, C और D से कुल 5 प्रश्नों को वापस (Withdraw) ले लिया गया है। इन हटाए गए प्रश्नों के कारण किसी भी उम्मीदवार को नुकसान नहीं होगा, क्योंकि मूल्यांकन केवल फाइनल आंसर की के आधार पर ही किया जाएगा।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों द्वारा प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज कराई गई सभी आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों द्वारा की गई थी। विशेषज्ञों की राय और समीक्षा के बाद ही फाइनल आंसर की तैयार की गई है। अब इसी अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर AIBE 20 परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
मार्किंग स्कीम की बात करें तो AIBE 20 परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने उत्तरों का मिलान फाइनल आंसर की से ही करें और उसी के अनुसार अपने संभावित स्कोर का आकलन करें।
परीक्षा पास करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 40 प्रतिशत तय किए गए हैं। जो अभ्यर्थी इस मानक को पूरा करेंगे, उन्हें परीक्षा में सफल माना जाएगा।
AIBE 20 की फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। वहां पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध उत्तरकुंजी में अपने सेट कोड के अनुसार सही उत्तरों को देखा जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर की को ध्यान से जरूर चेक कर लें।