AIBE 20 Result out: अखिल भारतीय बार परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE XX) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय बार काउंसिल (BCI) ने AIBE 20 का रिजल्ट आज जारी कर दिया है।
AIBE 20 Result out
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE XX) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय बार काउंसिल (BCI) ने AIBE 20 का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर लॉगिन डिटेल्स के जरिए देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 69.21 फीसदी दर्ज किया गया है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस परीक्षा में 2,51,968 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 1,74,386 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। वहीं, 3 उम्मीदवारों की OMR शीट प्राप्त न होने के कारण उन्हें रिजल्ट सूची में शामिल नहीं किया गया है। रिजल्ट जारी होते ही बड़ी संख्या में उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉगिन कर अपनी स्थिति जांच रहे हैं।
जो उम्मीदवार AIBE 20 परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं, उन्हें Certificate of Practice (CoP) जारी किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र उम्मीदवारों को अपने संबंधित राज्य बार काउंसिल से भौतिक रूप (Physical Copy) में प्राप्त करना होगा। CoP मिलने के बाद ही उम्मीदवार भारत में विधिवत रूप से वकालत करने के पात्र माने जाएंगे।
AIBE 20 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को देशभर के 399 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चली थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया गया, जबकि गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई थी, जिससे उम्मीदवारों को राहत मिली।
रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किया गया है। इससे पहले बीसीआई ने उम्मीदवारों को 10 दिसंबर 2025 तक प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया था। सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद हर प्रश्नपत्र सेट से 5-5 प्रश्न हटाने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद अंतिम आंसर-की जारी कर परिणाम घोषित किया गया।
AIBE 20 Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड (स्टेप-बाय-स्टेप):
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद “AIBE 20 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट स्टेटस दिखाई देगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।