SNAP 2025 Result: एसएनएपी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी (SIU) ने SNAP 2025 का रिजल्ट आज 9 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी (SIU) ने SNAP 2025 का रिजल्ट आज 9 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जारी कर दिया है। दिसंबर 2025 में आयोजित SNAP परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। MBA समेत विभिन्न मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए SNAP परीक्षा को देश की प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं में गिना जाता है।
SNAP परीक्षा के माध्यम से देशभर के सिम्बायोसिस संस्थानों में MBA और अन्य मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला दिया जाता है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। SNAP 2025 के नतीजों के आधार पर उम्मीदवारों को आगे ग्रुप एक्सरसाइज (GE), पर्सनल इंटरव्यू (PI) और रिटन एबिलिटी टेस्ट (WAT) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
SNAP 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
SNAP 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2025 थी। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई। अब रिजल्ट जारी होने के बाद फरवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में GE, PI और WAT की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
SNAP 2025 Scorecard ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार SNAP 2025 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं। होमपेज पर दिए गए “SNAP 2025 Result/Scorecard” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, जहां SNAP ID और पासवर्ड दर्ज करना होगा। लॉगिन करते ही स्क्रीन पर PDF फॉर्मेट में स्कोरकार्ड दिखाई देगा। उम्मीदवार इसमें अपना नाम, रोल नंबर, सेक्शन-वाइज मार्क्स, कुल स्कोर और पर्सेंटाइल जरूर जांच लें। भविष्य के एडमिशन और काउंसलिंग के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
आगे की प्रक्रिया पर रखें नजर
SNAP 2025 रिजल्ट के बाद अब उम्मीदवारों को संबंधित सिम्बायोसिस संस्थानों की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए, जहां शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू से जुड़ी जानकारी जारी की जाएगी। सही समय पर दस्तावेज और तैयारी पूरी रखने से एडमिशन प्रक्रिया आसान हो सकती है।