CLAT 2026: क्लैट काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन जारी, जानें आपको कौन-सा कॉलेज मिला

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (Consortium of NLUs) ने CLAT 2026 काउंसलिंग के पहले राउंड की अनंतिम सीट आवंटन सूची जारी कर दी है।

Updated On 2026-01-07 13:01:00 IST

क्लैट काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन जारी

CLAT 2026 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (Consortium of NLUs) ने CLAT 2026 काउंसलिंग के पहले राउंड की अनंतिम सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब जान सकते हैं कि उन्हें किस नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में सीट मिली है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपने लॉगिन डिटेल्स के जरिए सीट आवंटन की स्थिति देख सकते हैं। इस सूची में उम्मीदवार का नाम, अलॉट किया गया कॉलेज, कोर्स और कैटेगरी से जुड़ी जानकारी दी गई है। यह सीट आवंटन CLAT 2026 रैंक, प्राथमिकताओं और उपलब्ध सीटों के आधार पर किया गया है।

पहले राउंड में सीट मिलने वाले उम्मीदवारों को तय समय सीमा के भीतर फीस जमा करना, सीट स्वीकार (Accept), अपग्रेड (Upgrade) या बाहर निकलने (Exit) का विकल्प चुनना होगा। यदि निर्धारित समय में कोई विकल्प नहीं चुना गया, तो सीट स्वतः रद्द हो सकती है।

कंसोर्टियम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह सूची अनंतिम (Provisional) है और आगे के राउंड में सीटों में बदलाव संभव है। जो उम्मीदवार पहले राउंड में सीट से संतुष्ट नहीं हैं, वे अगले राउंड में अपग्रेड का विकल्प चुन सकते हैं।

CLAT 2026 काउंसलिंग के अगले चरणों की तारीखें भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई जरूरी अपडेट मिस न हो।

Tags:    

Similar News