गर्ल्स स्कूल में हंगामा: बाथरूम में मिली अधजली छात्रा, परिजन बोले-हत्या का प्रयास; पुलिस की पिटाई

पटना के आमला टोला गर्ल्स स्कूल में बुधवार, 27 अगस्त को जमकर हंगामा हुआ। 5वीं की छात्रा बाथरूम में अधजली मिली। आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़। जानें वजह

Updated On 2025-08-27 16:15:00 IST

पटना के गर्ल्स स्कूल में हंगामा: बाथरूम में अधजली मिली छात्रा; पुलिस की पिटाई 

Patna Amla Tola Girls School: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार, 27 अगस्त को बड़ी घटना सामने आई है। यहां गर्दनीबाग के आमला टोला स्थित गर्ल्स स्कूल के बाथरूम से 5वीं की छात्रा अधजली मिली थी। आक्रोशित लोगों ने हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। हंगामे के दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया है। 

गर्दनीबाग़ थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्कूल खुलने के करीब एक घंटे बाद की है। छात्र अचानक बाथरूम में आग लगने की बात कहकर चिल्लाने लगे। विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर उन्होंने किसी तरह लड़की को बाथरूम से बाहर निकाला और पीएमसीएच में भर्ती कराया।

भाई बोला-उसे केरोसिन डालकर जलाया  

छात्रा का भाई ने कहा, बहन को केरोसिन डालकर जलाया गया है। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। वह आत्महत्या की कोशिश नहीं कर सकती। वॉशरूम का गेट बंद था और वह अंदर थी। शिक्षक बैग ले जा रहे थे। मैं अंदर जाने की कोशिश करने लगा तो रोक दिया गया। मैं अपनी बहन को देख नहीं पाया।  

पुलिस के मुताबिक, लड़की नाबालिग है। वह 5 वीं की छात्रा थी। उसकी उम्र 12 साल के करीब बताई जा रही है। रोज की तरह सुबह 9 बजे स्कूल पहुंची, लेकिन अचानक यह घटना हो गई। 

5 दिन से नहीं आई थी स्कूल 

सेंट्रल SP दीक्षा के मुताबिक, PMCH में बच्ची का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है। पिछले 5 दिन से वह स्कूल नहीं आ रही थी। बुधवार को पहुंची और सीधा बाथरूम में चली गई। एक्सपर्ट्स की राय भी ली जाएगी।

स्कूल में तोड़फोड़

SP दीक्षा ने बताया कि घटना के बाद परिजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है। टीचर्स से बदतमीजी और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की है। इसमें आसपास के लोग भी शामिल थे। DVR खंगाला जा रहा है। पता करा रहे हैं उसे केरोसिन कैसे मिला।

Tags:    

Similar News